ETV Bharat / state

बिलासपुर: टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का फाइल ACB ने फिर खोला, करोड़ों की हेराफेरी का मामला

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 8:03 PM IST

बिलासपुर के टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (नगर तथा ग्राम निवेश) में भ्रष्टाचार के मामले का फाइल एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रीओपन किया है. अक्षत सिंह के शिकायत के बाद फिर से जांच की जा रही है. वरिष्ठ मानचित्रकार श्यामचंद पटेल पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रूपये के घोटाले का आरोप है.

Anti Corruption Bureau Bilaspur
एंटी करप्शन ब्यूरो ने फिर शुरु की जांच

बिलासपुर: टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (नगर तथा ग्राम निवेश) में घोटाले का मामला फिर तूल पकड़ चुका है. इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जांच की फाइल दोबारा खोली है.शिकायतकर्ता अक्षत सिंह ने बिलासपुर टॉउन एंड कंट्री प्लानिंग (नगर तथा ग्राम निवेश) में पदस्थ वरिष्ठ मानचित्रकार श्यामचंद पटेल पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इस मामले में वरिष्ठ मानचित्रकार श्यामचंद पटेल पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है.

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में भ्रष्टाचार का मामला

शिकायकर्ता का आरोप है कि श्यामचंद पटेल, अतुल पटेल, रामकली पटेल सहित परिवार के नाम पर काली कमाई से करोड़ों रूपये की अलग-अलग जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री की गई, जिसके दस्तावेज भी उसने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को सौंप दिया है. श्यामचंद पटेल, अतुल और रामकली सहित रिस्तेदारों के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस से लेकर कई बैंकों में खाते और कैश जमा है.

Town and Country Planning Case
प्लॉट में करोड़ों का घोटाला

10 करोड़ से अधिक की संपत्ति

शिकायतकर्ता अक्षत ने ये भी आरोप लगाया है कि स्वयं, बेटा, पत्नी सहित रिश्तेदारों के नाम पर 20 से 22 जगह पर श्यामचंद पटेल ने प्लॉट खरीदी की है. ACB में हुई 3 पेज की शिकायत में सभी जगह सभी बैंकों की जानकारी शिकायतकर्ता ने दी है. अब सवाल यह उठता है कि श्यामचंद पटेल मानचित्रकार के पद पर होते हुए 10 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी कैसे बना सकते हैं और ACB ने पहले इस केस को रफा दफा कर दिया था, लेकिन शिकायकर्ता ने अधिकारी के काले कारनामों की और सूची सौंपी है.

Senior Cartographer Shychand Patel
शिकायतकर्ता ने ACB को सौंपी लिस्ट

पढ़ें- ATM मशीन लेकर भाग रहे थे चोर, पुलिस के डर से तालाब के पास फेंककर हुए फरार

उच्च अधिकारियों से करेंगे बात

शिकायत के बाद अब दोबारा ACB केस को खोलकर मामले की जांच में जुट गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है. हालांकि जांच के बाद इस केस में और खुलासे की उम्मीद है.

बिलासपुर: टाउन एंड कंट्री प्लानिंग (नगर तथा ग्राम निवेश) में घोटाले का मामला फिर तूल पकड़ चुका है. इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जांच की फाइल दोबारा खोली है.शिकायतकर्ता अक्षत सिंह ने बिलासपुर टॉउन एंड कंट्री प्लानिंग (नगर तथा ग्राम निवेश) में पदस्थ वरिष्ठ मानचित्रकार श्यामचंद पटेल पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. इस मामले में वरिष्ठ मानचित्रकार श्यामचंद पटेल पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है.

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में भ्रष्टाचार का मामला

शिकायकर्ता का आरोप है कि श्यामचंद पटेल, अतुल पटेल, रामकली पटेल सहित परिवार के नाम पर काली कमाई से करोड़ों रूपये की अलग-अलग जगहों पर प्रॉपर्टी खरीदी-बिक्री की गई, जिसके दस्तावेज भी उसने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को सौंप दिया है. श्यामचंद पटेल, अतुल और रामकली सहित रिस्तेदारों के नाम पर भी पोस्ट ऑफिस से लेकर कई बैंकों में खाते और कैश जमा है.

Town and Country Planning Case
प्लॉट में करोड़ों का घोटाला

10 करोड़ से अधिक की संपत्ति

शिकायतकर्ता अक्षत ने ये भी आरोप लगाया है कि स्वयं, बेटा, पत्नी सहित रिश्तेदारों के नाम पर 20 से 22 जगह पर श्यामचंद पटेल ने प्लॉट खरीदी की है. ACB में हुई 3 पेज की शिकायत में सभी जगह सभी बैंकों की जानकारी शिकायतकर्ता ने दी है. अब सवाल यह उठता है कि श्यामचंद पटेल मानचित्रकार के पद पर होते हुए 10 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी कैसे बना सकते हैं और ACB ने पहले इस केस को रफा दफा कर दिया था, लेकिन शिकायकर्ता ने अधिकारी के काले कारनामों की और सूची सौंपी है.

Senior Cartographer Shychand Patel
शिकायतकर्ता ने ACB को सौंपी लिस्ट

पढ़ें- ATM मशीन लेकर भाग रहे थे चोर, पुलिस के डर से तालाब के पास फेंककर हुए फरार

उच्च अधिकारियों से करेंगे बात

शिकायत के बाद अब दोबारा ACB केस को खोलकर मामले की जांच में जुट गई है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि की है. हालांकि जांच के बाद इस केस में और खुलासे की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.