बिलासपुर: बिलासपुर में एबीवीपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर के तखतपुर में शिशु मंदिर में एबीवीपी का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान स्कूल में कार्यक्रम कराने को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद जमकर मारपीट हुई है. इस घटना के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया है. एबीवीपी के कार्यकर्ता कांग्रेस के हंगामा करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का वीडियो वायरल: एबीवीपी के अनुसार कांग्रेसियों ने कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किए जाने पर अखिल भारतीय छात्र परिषद के छात्रों से मारपीट पर उतारु हो गए. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल होने लगा है. दोनों पक्ष के पीड़ित छात्रों ने थाने का घेराव कर पूरे मामले की शिकायत तखतपुर थाने में की है और कार्रवाई की मांग कर रही है
क्या था पूरा मामला: ABVP के जिला संयोजिका कु आरती डडसेना ने बताया कि "एबीवीपी का 75 वर्ष पूरा होने पर तखतपुर जनकपुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पर छात्र छात्राओं का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया था. आसपास के सभी छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे. आरोप है कि क्षेत्र के विधायक रश्मि सिंह स्कूल पहुंचकर प्रार्चाय को स्कूल का रजिस्टर दिखाने कहकर उन्हें सूचना नहीं देने और अनुमति के संबध में पूछताछ करने लगी. उनके साथ जितेंद्र पांडे सुनील जांगड़े, राजवीर हुरा और कई अन्य लोग थे."
बातचीत के दौरान परिषद के विस्तारक अभिषेक पांडे को पूछने लगे कि तुम कौन हो और यहां क्या कर रहे हो. इस पर उसने बताया कि यह विस्तारक के दायित्व पर है तो उसे जितेंद्र पांडे, सुनील जांगड़े, राजवीर हुरा और अन्य लोगों ने अपशब्दों के इस्तेमाल करते हुए जान से मार देने की धमकी दी. हाथ मुक्का से भी मारपीट किया. बल्कि विधायक के पीएसओ ने अभिषेक पांडे और शुभम पाठक मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित थे, उसके साथ भी मारपीट हो गई.
यह भी पढ़ें: New Flight From Raipur: 7 फरवरी से वाराणसी हैदराबाद रायपुर की नई उड़ान, टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरु
तखतपुर थाने का घेराव: थाने में किए शिकायत में बताया कि छात्राओं द्वारा बनाये गए रंगोली में स्वामी विवेकानंद के तस्वीर को भी पैर से लौटते हुए अपमानित किया. अनिल जांगड़े ने एट्रोसिटी एक्ट में फंसाने की धमकी देकर फंसाने की बात कही. पूरे मामले को लेकर एबीवीपी के छात्र छात्राओ और कांग्रेस के नेताओं ने तखतपुर थाने में घेराव कर कार्रवाई की मांग की.
एबीवीपी और कांग्रेसी नेताओ में मारपीट का मामला: इस संबध में बिलासपुर एसएसपी पारूल माथुर ने कहा कि "तखतपुर के शिशु मंदिर स्कूल में एबीवीपी का कार्यक्रम चल रहा था. क्षेत्रीय विधायक किसी कारण से वहा पहुंची थी. थाने में आकर एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी. एवीबीपी के कार्यकर्ताओं के अलावा विधायक के पीएसओ ने भी शिकायत की, जिसमें दोनों का रिपोर्ट दर्ज करवाया गया है. मारपीट की शिकायत पर जांच की जा रही है जो भी तथ्य आएंगे उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी."