ETV Bharat / state

शौचालय के अंदर महिला ने किया आत्मदाह, बाहर बिलखते रहे बच्चे - महिला की मौके पर ही मौत

महिला ने अज्ञात कारणों से शौचालय में खुद को आग लगा ली. लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह बुरी तरह से जल चुकी थी. मामले की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है.

महिला की आग में जलने से मौत
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 12:34 PM IST

बिलासपुर: जरहागांव थाना के ग्राम तेलिया पुरान में एक महिला ने शौचालय में जाकर खुद को आग लगा लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जरहागांव थाने के ग्राम तेलिया पुरान निवासी अश्वनी कश्यप अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार सुबह 9 बजे जब अपने काम पर चला गया, तब उसकी पत्नी महारानी बच्चों के साथ घर पर थी. बच्चों को भोजन देकर महारानी शौचालय चली गई. काफी देर तक वापस नहीं आई तो, बच्चों ने जाकर अपनी मां को आवाज लगाई. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर आस-पास के लोगों को बताया.

महिला ने खुद को लगाई आग

लोगों ने जब जाकर देखा तो शौचालय के अंदर से धुआं निकल रहा था. किसी अनिष्ट की आशंका पर शौचालय का दरवाजा खोला गया. अंदर का दृश्य भयानक था. महिला जल रही थी. आनन-फानन में उस पर पानी डाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

कारण अज्ञात

पति अश्वनी कश्यप ने घटना की जानकारी जरहागांव पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर शव का पंचनामा किया और पाया कि लाश के आस-पास मिट्टी तेल था. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

बिलासपुर: जरहागांव थाना के ग्राम तेलिया पुरान में एक महिला ने शौचालय में जाकर खुद को आग लगा लिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जरहागांव थाने के ग्राम तेलिया पुरान निवासी अश्वनी कश्यप अपने परिवार के साथ रहता था. सोमवार सुबह 9 बजे जब अपने काम पर चला गया, तब उसकी पत्नी महारानी बच्चों के साथ घर पर थी. बच्चों को भोजन देकर महारानी शौचालय चली गई. काफी देर तक वापस नहीं आई तो, बच्चों ने जाकर अपनी मां को आवाज लगाई. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर आस-पास के लोगों को बताया.

महिला ने खुद को लगाई आग

लोगों ने जब जाकर देखा तो शौचालय के अंदर से धुआं निकल रहा था. किसी अनिष्ट की आशंका पर शौचालय का दरवाजा खोला गया. अंदर का दृश्य भयानक था. महिला जल रही थी. आनन-फानन में उस पर पानी डाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

कारण अज्ञात

पति अश्वनी कश्यप ने घटना की जानकारी जरहागांव पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर आकर शव का पंचनामा किया और पाया कि लाश के आस-पास मिट्टी तेल था. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

Intro:जरहागाव थाना के ग्राम तेलिया पुरान में एक महिला के द्वारा शौचालय में जाकर आग लगा लिया गया इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जरहागाव पुलिस मामले की जांच कर रही है। Body: जरहागाव थाने के ग्राम तेलिया पुरान अश्वनी कश्यप में अपने परिवार के साथ रहता था आज सुबह 9:00 बजे वह अपने काम पर चला गया घर पर उसकी पत्नी महारानी बच्चों के साथ घर पर थी बच्चों को भोजन देकर महारानी शौचालय चली गई काफी देर तक जब हुआ नहीं आई तो बच्चों ने जाकर अपनी मां को आवाज दिया अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर आसपास के लोगों को बताया आसपास के लोगों ने आकर जब देखा तो शौचालय के अंदर से धुआं निकल रहा था किसी अनिष्ट की आशंका के चलते शौचालय का दरवाजा खोला गया जो कि अंदर से बंद था अंदर का दृश्य भयावह था महारानी जल रही थी और मरणासन्न स्थिति मे थी आनन फानन में पानी डाला गया पर महारानी की मौत हो चुकी थीConclusion:बाइट पति अश्वनी कश्यप घटना की जानकारी जरहागाव पुलिस को दिया गया जरहागाव पुलिस ने मौके पर आकर लाश का पंचनामा कार्यवाही किया ओर पाया कि लाश के आसपास मिट्टीतेल की गंध भी आ रही थी बाइट,,,,,,उपनिरीक्षक जय राठौर थाना जरहागाव
रिपोर्ट नरेन्द्र ध्रुव तखतपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.