बिलासपुर: सरकार की तरफ से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक मां ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. स्पेशल ट्रेन बिलासपुर में रूकते ही मां और बच्चे दोनों को अस्पताल भेजा गया. महिला ईश्वरी साहू अपने पति राजेंद्र के साथ श्रमिक ट्रेन से भोपाल से बिलासपुर वापस आ रही थी. ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई और बिलासपुर पहुंचने के पहले ही ट्रेन पर बच्चे को सुरक्षित जन्म दिया. जिसे स्टेशन में उतारकर एंबुलेंस से सिम्स ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.
महिला बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर पर स्थित ग्राम धरमपुरा की रहने वाली है. वहीं ट्रेन में बच्चे की डिलीवरी करने का यह पहला मामला है. महिला मजदूर का पूरा परिवार परेशान था. प्रसव पीड़ा की वजह से महिला की हालत बिगड़ने लगी थी. जिसे देखकर ट्रेन में मौजूद दूसरे श्रमिकों ने भी मदद की. बिलासपुर स्टेशन पहुंचने से पहले ही इसकी सूचना स्टेशन में दे दी गई थी. ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही वहां प्रसूता को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था पूरी कर ली गई थी.
पढ़ें- ओडिशा छोड़ने के बहाने मजदूरों से 4 हजार की ठगी, बस्तर पुलिस ने की मदद
घर जाने की चाह में पैदल निकल रहे मजदूर
बता दें कि लॉकडाउन किए जाने के बाद से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना मजदूरों को करना पड़ रहा है. अभी भी कई मजदूरों को इस बात की जानकारी नहीं है कि उनके लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है. अभी भी लगातार मजदूरों के आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है. देश के कोने-कोने से मजदूर अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. जिसे जो साधन मिल जाए वह उसी में बैठकर अपने घर तक पहुंच जाने की उम्मीद लगाए बैठा है.