धमतरी: कोरोना महामारी के बीच धमतरी की आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई है. सांसद और विधायकों के निधि से जिला प्रशासन ने 8 वेंटिलेटर और 300 जम्बो ऑक्सीजन सिंलेडर की खरीदी की है. वेंटिलेटर और ऑक्सीजन धमतरी पहुँच चुका है. धमतरी विधायक रंजना साहू और कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने वेंटिलेटर और जंबो सिलेंडर अस्पताल प्रबंधन को सौंपा. मरीजों को जल्द ही इसकी सुविधा मिलने लगेगी.
अजय चंद्राकर ने 30 लाख रुपये और लक्ष्मी साहू ने 25 लाख रुपए दान दिए
महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू ने सांसद निधि से 10 लाख रुपए कलेक्टर को दिए हैं. वहीं नगरी विधायक डाॅ. लक्ष्मी साहू ने 25 लाख रुपए और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने 30 लाख रुपए की मदद की है. धमतरी विधायक रंजना साहू ने 20 लाख रुपए की सहयोग राशि विधायक निधि से दी है.फिलहाल जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला अस्पताल को सामान भेट किया गया है.
वैक्सीनेशन में वर्गीकरण से HC खफा, कहा- 'सरकार पेश करे ठोस नीति नहीं तो रद्द करेंगे आदेश'
जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या
दरअसल धमतरी में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इससे अस्पतालों में मरीजों की तादाद में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे हालात में यहां वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. जिला प्रशासन के निवेदन पर सांसद और विधायकों ने अपने मद से फंड दिए. जिस पर जिला प्रशासन 8 वेंटिलेटर और करीब 300 जम्बो ऑक्सीजन सिंलेडर की खरीदी की है.
रायपुर के किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं, यहां जानिए
25 फीसदी की दर से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में कोविड टेस्ट के कुल प्रकरणों में से लगभग 25 से 30 प्रतिशत पाॅजीटिव केस सामने आ रहे हैं. इनमें से अधिकांश मरीज आइसोलेट होकर स्वस्थ हो रहे हैं. इसके बाद भी गंभीर मरीजों के इलाज के लिए जिला अस्पताल में वेंटिलेटर और ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की अतिरिक्त आवश्यकता महसूस की जा रही थी.