बिलासपुर : स्काउट गाइड कार्यक्रम में शामिल होने आए 8 स्कूली बच्चों के बेहोश हो गए. सभी बच्चों को रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बीमार होने वाले सभी बच्चे गोरखपुर के रहने वाले हैं.
दरअसल, रेलवे द्वारा आयोजित ऑल इंडिया स्काउट गाइड कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ये बच्चे गोरखपुर से पहुंचे थे. कार्यक्रम समापन के बाद गोरखपुर जाने के लिए बच्चे स्टेशन पहुंचे थे, जहां बच्चे बेहोश हो गए.
पढ़े:बिलासपुर: चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
बताया जा रहा है कि ज्यादा ठंड होने के कारण बच्चे कोल्ड स्ट्रोक का शिकार हो गए हैं. पूरे मामले में रेलवे की लापरवाही सामने आ रही है क्योंकि रेलवे ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए कोई उपाय नहीं किए थे.