ETV Bharat / state

बिलासपुर: फिल्मी स्टाइल में आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर, राह ताकती रही पुलिस - बिलासपुर क्राइम न्यूज

बिलासपुर में करोड़ों रूपये के बैंक घोटाले को अंजाम देने वाले एक आरोपी ने फिल्मी अंदाज में कोर्ट में सरेंडर किया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कई लोगों के नाम पर अलग-अलग लोगों से 6 करोड़ का लोन लिया था. आरोपी ने देर शाम वकील के भेष में कोर्ट पहुंचा. जहां उसने सरेंडर कर दिया.

6-crore-bank-scam-accused-surrendered-in-court-in-bilaspur
आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 1:15 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 1:31 AM IST

बिलासपुर: करोड़ों रूपए के बैंक घोटाले को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति ने फिल्मी अंदाज में कोर्ट में सरेंडर किया. जानकारी के मुताबिक विश्वजीत भौमिक नाम के शातिर अपराधी ने अलग-अलग बैंकों से कई लोगों के नाम पर तकरीबन 6 करोड़ रूपए का लोन लिया था, जो छोटी माइक्रो फाइनेंस बैंक बनाकर घोटाले को अंजाम दिया था. घोटाले को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी विश्वजीत भौमिक बुधवार की देर शाम वकील के भेष में कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

मजदूर संघ की याचिका पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

दरअसल, कोर्ट में अलग-अलग थानों में दर्ज मामले और केस डायरी सहित थानेदारों को तलब किया गया था. जहां कोर्ट के बाहर भौमिक का इंतजार कर रहे पुलिस और मीडिया सहित प्रभावित लोगों की भीड़ को चकमा देते हुए भौमिक बड़ी ही आसानी से कोर्ट के भीतर जा पहुंचा.

बिलासपुर: HC समेत राज्य के सभी अदालतों में 8 जून से शुरू होगी सुनवाई

कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजा

मामले की सुनवाई करते हुए बिलासपुर कोर्ट ने विश्वजीत भौमिक को सिविल लाइन पुलिस के हाथों 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.कोर्ट में आरोपी के वकील ने भौमिक की तरफ से सफाई पेश की, लेकिन कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

बिलासपुर: 1300 वकीलों को 3000 रुपए की राहत राशि का वितरण

आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर

इस बीच कोर्ट के बाहर खड़े लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि सुबह से ही वह यहां खड़े हैं, ताकि कोर्ट से आरोपी विश्वजीत भौमिक को जमानत न मिले. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देने वाला विश्वजीत भौमिक बड़ी आसानी से कोर्ट में पेश हो गया.

बिलासपुर: करोड़ों रूपए के बैंक घोटाले को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति ने फिल्मी अंदाज में कोर्ट में सरेंडर किया. जानकारी के मुताबिक विश्वजीत भौमिक नाम के शातिर अपराधी ने अलग-अलग बैंकों से कई लोगों के नाम पर तकरीबन 6 करोड़ रूपए का लोन लिया था, जो छोटी माइक्रो फाइनेंस बैंक बनाकर घोटाले को अंजाम दिया था. घोटाले को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी विश्वजीत भौमिक बुधवार की देर शाम वकील के भेष में कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया.

आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

मजदूर संघ की याचिका पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

दरअसल, कोर्ट में अलग-अलग थानों में दर्ज मामले और केस डायरी सहित थानेदारों को तलब किया गया था. जहां कोर्ट के बाहर भौमिक का इंतजार कर रहे पुलिस और मीडिया सहित प्रभावित लोगों की भीड़ को चकमा देते हुए भौमिक बड़ी ही आसानी से कोर्ट के भीतर जा पहुंचा.

बिलासपुर: HC समेत राज्य के सभी अदालतों में 8 जून से शुरू होगी सुनवाई

कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेजा

मामले की सुनवाई करते हुए बिलासपुर कोर्ट ने विश्वजीत भौमिक को सिविल लाइन पुलिस के हाथों 3 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.कोर्ट में आरोपी के वकील ने भौमिक की तरफ से सफाई पेश की, लेकिन कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया है.

बिलासपुर: 1300 वकीलों को 3000 रुपए की राहत राशि का वितरण

आरोपी पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया सरेंडर

इस बीच कोर्ट के बाहर खड़े लोगों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि सुबह से ही वह यहां खड़े हैं, ताकि कोर्ट से आरोपी विश्वजीत भौमिक को जमानत न मिले. उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, लेकिन पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बावजूद करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देने वाला विश्वजीत भौमिक बड़ी आसानी से कोर्ट में पेश हो गया.

Last Updated : Jun 25, 2020, 1:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.