बिलासपुर: सिरगिट्टी पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोग अवैध शराब बनाकर बेच रहे हैं. पांच प्रकरण में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 24 लीटर शराब और एक बाइक जब्त की गई है.
जिले में सिरप के नशे के कारण 9 लोगों की मौत हो गई थी. बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह ने अलग-अलग टीम बनाकर ग्रामीण क्षेत्र में कार्रवाई के लिए दबिश दी. कार्रवाई के दौरान सिरगिट्टी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और परिवहन करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर में सिरप कांड के बाद घर-घर सर्वे कर रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम
आरोपियों के नाम-
- महेश धीवर
- अरुण धीवर
- मनीराम कुर्रे
- दशरू लाल बन्दे
- रामनारायण पाल
5 मई को हुई थी 9 लोगों की मौत
5 मई को सिरगिट्टी इलाके के कोरमी गांव में नशे के लिए सिरप पीने से कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी. कई लोगों को सिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने से कई लोग नशे के लिए सिरप या अन्य दवाईयों का इस्तेमाल कर रहे थे. घटना के तुरंत बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस सिरप में हाई अल्कोहल की मात्रा होने के चलते लोग इसका उपयोग नशे के लिए कर रहे थे. मरने वालों में ज्यादातर एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे.