बिलासपुर: सेल्समैन से लूट के मामले में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी पर सेल्समैन को लूटने का आरोप है. आरोपियों से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और एक हजार रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं. बता दें कि आरोपी सेल्समैन को पहले से जानते थे. मामला पुराने लेन-देन से जुड़ा हुआ है.
सोमवार को सरकंडा अशोक नगर में रहने वाला सेल्समैन संजय गुप्ता अपनी कंपनी के लिए वसूली करने बेलतरा गया था. जब वह वसूली करके लौट रहा था, तो कथित तौर पर रैनपुर के पास करीब 8 नकाबपोश लुटेरों ने उसके साथ मारपीट की और उससे 20 हजार 500 रुपए लूट लिए. इस मामले में उसने कुछ लोगों पर संदेह जताया था, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पढे़: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े, कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग ?
पुलिस ने अशोकनगर सरकंडा में रहने वाले पुष्पराज साहू, नीतीश कुमार, भारती योगेश पुरी, सुदामा साहू और प्रदीप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि संजय कुमार गुप्ता ने उससे 75 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसे वह लौटा नहीं रहा था. इस बात पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. सोमवार को भी इन लोगों ने इसी मुद्दे पर उसके साथ मारपीट की थी. पुलिस ने संजय गुप्ता की शिकायत के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.