बिलासपुर : मस्तूरी में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन सदस्य सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में एक शख्स घायल हुआ है, जिसका इलाज सिम्स में जारी है. जानकारी के मुताबिक तीनों व्यक्ति हिर्री के रहने वाले थे. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार हिर्री का रहने वाला कमल मानिकपुरी अपने भाई विनोद और दो बच्चे अमन, नमन के साथ बीती रात बाइक से हिर्री लौट रहा था. तभी मस्तूरी रायपुर बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक कमल और उनके दोनों बेटों की मौत हो गई, जबकि विनोद गंभीर रूप से घायल है.
पढ़ें : जगदलपुर: भीषण सड़क हादसे में कांग्रेस नेता की मौत, एक गंभीर घायल
घायल का इलाज जारी
लोगों और डायल 112 की मदद से घायल को इलाज लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत की खबर से ही गांव में सन्नाटा पसर गया है. वहीं हिर्री पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
कांग्रेस नेता की हुई मौत
बता दें कि बीती रात जगदलपुर में हुए सड़क हादसे में कांग्रेस के युवा नेता सन्नी चौहान की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
यातायात पुलिस ब्रेक लगाने में फेल
सड़क हादसे से हर दिन मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बावजूद इसके लोगों की गाड़ी की स्पीड कम नहीं हो रही है. वहीं यातायात पुलिस भी इस रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पा रही है. इस सड़क हादसे में भी एक परिवार के तीन लोगों की जान चली गई, जबकी घायल का इलाज जारी है.