ETV Bharat / state

बिलासपुर: चोरी की कार बेचने की तैयारी कर रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई

बिलासपुर में चोरी की कार बेच रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गढ़वा निवासी मोहम्मद कुदुम अंसारी की कार चोरी हुई थी. आरोपी कार को बेचने की तैयारी कर रहे थे. बिलासपुर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से चोरी की कार भी बरामद की गई है.

3 accused arrested for stealing car
कार चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:18 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 12:03 PM IST

बिलासपुर: चोरी की वारदात को अंजाम देकर वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की कार भी बरामद कर ली गई है. आरोपी कार को बेचने के लिए बिलासपुर में ग्राहक की तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया.

stolen car
चोरी की कार

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गढ़वा निवासी मोहम्मद कुदुम अंसारी ने वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने कार की चोरी को गंभीरता से लेते हुए शहर के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कार को तालापारा में देखा गया है, जिसे बेचने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शेख अजरुद्दीन, मोहम्मद शाबिर और अनुराग सिंह को वाहन बेचने से पहले ही धर दबोचा. वहीं आरोपियों के कब्जे से वाहन बरामद कर लिया गया.

पढ़ें: सूरजपुर: चोरी कर भाग रहे चोरों की कार हुई पंचर, पुलिस ने धर दबोचा

क्या है मामला

20 नवंबर की सुबह मोहम्मद कुदुम अंसारी गढ़वा जाने के लिए निकले थे. मंदिर चौक के पास उनकी कार में पीछे से टक्कर मारने की आवाज आई. अंसारी दुर्घटना की आशंका में वाहन लेकर मंगला चौक की ओर निकल गए. पीछे से कुछ लोगों को आता देख वे मंगला चौक से पहले ही कार में चाबी छोड़कर मौके से चले गए, लेकिन जब कुछ देर बाद जब लौटे, तो उनका वाहन गायब था.

बिलासपुर: चोरी की वारदात को अंजाम देकर वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी की कार भी बरामद कर ली गई है. आरोपी कार को बेचने के लिए बिलासपुर में ग्राहक की तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता ने उनकी योजना पर पानी फेर दिया.

stolen car
चोरी की कार

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गढ़वा निवासी मोहम्मद कुदुम अंसारी ने वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस ने कार की चोरी को गंभीरता से लेते हुए शहर के लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कार को तालापारा में देखा गया है, जिसे बेचने की तैयारी की जा रही है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शेख अजरुद्दीन, मोहम्मद शाबिर और अनुराग सिंह को वाहन बेचने से पहले ही धर दबोचा. वहीं आरोपियों के कब्जे से वाहन बरामद कर लिया गया.

पढ़ें: सूरजपुर: चोरी कर भाग रहे चोरों की कार हुई पंचर, पुलिस ने धर दबोचा

क्या है मामला

20 नवंबर की सुबह मोहम्मद कुदुम अंसारी गढ़वा जाने के लिए निकले थे. मंदिर चौक के पास उनकी कार में पीछे से टक्कर मारने की आवाज आई. अंसारी दुर्घटना की आशंका में वाहन लेकर मंगला चौक की ओर निकल गए. पीछे से कुछ लोगों को आता देख वे मंगला चौक से पहले ही कार में चाबी छोड़कर मौके से चले गए, लेकिन जब कुछ देर बाद जब लौटे, तो उनका वाहन गायब था.

Last Updated : Dec 3, 2020, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.