ETV Bharat / state

प्रदेशभर के 55 नगरीय निकायों में 199 एल्डरमैन की हुई नियुक्ति

प्रदेशभर के 55 नगरीय निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति की गई है, वहीं बिलासपुर जिले के तखतपुर से 5 एल्डरमैन नियुक्त हुए हैं.

199 एल्डरमैन की हुई नियुक्ति
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 4:25 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 9:06 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दीपावली पर प्रदेशभर के 55 नगरीय निकायों में 199 एल्डरमैन की नियुक्ति की है, जिसमें नगर निगम,नगर पालिका परिषद और विभिन्न नगर पंचायत शामिल हैं.

199 एल्डरमैन की हुई नियुक्ति
बिलासपुर जिले के तखतपुर में 5 एल्डरमैन नियुक्ति किए गए हैं. हालांकि बिलासपुर जिले में तखतपुर नगरपालिका में ही महज 5 एल्डरमैन की नियुक्ति की गई है जो जिले के हिसाब से कम आंका जा रहा है .

पढ़ें: धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए पीएम से मिलेंगे सीएम बघेल

तखतपुर विधायक का कहना है कि उन्होंने समय पर राज्य शासन के पास क्षेत्र की सूची भेज दी थी, जिसका फायदा क्षेत्रवासियों को मिला है

तखतपुर को मिले एल्डरमैन के नाम

  • विमला जांगड़े
  • अजमत जायसी
  • अजय लूथर
  • चंद्रशेखर देवांगन
  • वसंत गुप्ता

इस निर्णय को आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है . इन एल्डरमैनों को पार्षद की माफिक ही तमाम सुविधाएं मिलेगी, लेकिन सामान्य सभा में इन्हें मत का अधिकार नहीं रहेगा . एल्डरमैन चाहे तो अपना सुझाव जरूर दे सकते हैं .

बिलासपुर: प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दीपावली पर प्रदेशभर के 55 नगरीय निकायों में 199 एल्डरमैन की नियुक्ति की है, जिसमें नगर निगम,नगर पालिका परिषद और विभिन्न नगर पंचायत शामिल हैं.

199 एल्डरमैन की हुई नियुक्ति
बिलासपुर जिले के तखतपुर में 5 एल्डरमैन नियुक्ति किए गए हैं. हालांकि बिलासपुर जिले में तखतपुर नगरपालिका में ही महज 5 एल्डरमैन की नियुक्ति की गई है जो जिले के हिसाब से कम आंका जा रहा है .

पढ़ें: धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए पीएम से मिलेंगे सीएम बघेल

तखतपुर विधायक का कहना है कि उन्होंने समय पर राज्य शासन के पास क्षेत्र की सूची भेज दी थी, जिसका फायदा क्षेत्रवासियों को मिला है

तखतपुर को मिले एल्डरमैन के नाम

  • विमला जांगड़े
  • अजमत जायसी
  • अजय लूथर
  • चंद्रशेखर देवांगन
  • वसंत गुप्ता

इस निर्णय को आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है . इन एल्डरमैनों को पार्षद की माफिक ही तमाम सुविधाएं मिलेगी, लेकिन सामान्य सभा में इन्हें मत का अधिकार नहीं रहेगा . एल्डरमैन चाहे तो अपना सुझाव जरूर दे सकते हैं .

Intro:प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दीपावली से ठीक पहले प्रदेशभर के 55 नगरीय निकायों में 199 एल्डरमैन की नियुक्तिकर दीवाली गिफ्ट दिया है । सरकार ने कुल 199 लोगों को नगर निगम,नगर पालिका परिषद और विभिन्न नगर पंचायतों में एल्डरमैन की नियुक्ति कर दी है । बिलासपुर जिले के तखतपुर में 5 एल्डरमैन दिये गए हैं ।


Body:हालाँकि बिलासपुर जिले में तखतपुर नगरपालिका में ही महज 5 एल्डरमैन की नियुक्ति की गई है जो जिले के हिसाब से कम आंका जा रहा है । लेकिन तखतपुर क्षेत्र में नियुक्त पांचों एल्डरमैन काफी खुश नजर आ रहे हैं । तखतपुर विधायक का कहना है कि उन्होंने तय समय पर राज्य शासन तक क्षेत्र की सूची भेज दी थी,जिसका फायदा क्षेत्रवासियों को मिला ।
तखतपुर को मिले एल्डरमैन के नाम...
* विमला जांगड़े
* अजमत जायसी
* अजय लूथर
* चंद्रशेखर देवांगन
* वसंत गुप्ता


Conclusion:इस निर्णय को आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है । इन एल्डरमैनों को पार्षद की माफिक ही तमाम सुविधाएं मिलेगी लेकिन सामान्य सभा में इन्हें मत का अधिकार नहीं रहेगा । एल्डरमैन चाहे तो अपना सुझाव जरूर दे सकते हैं ।
बाईट.... रश्मि सिंह...विधायक, तखतपुर
विशाल झा... बिलासपुर
Last Updated : Oct 26, 2019, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.