ETV Bharat / state

बिलासपुर: अवैध परिवहन करते 150 बोरी धान जब्त - कोटा विधानसभा

रतनपुर के पास धान का अवैध परिवहन करते हुए एक आरोपी के साथ 150 बोरी धान पकड़ा गया है. मौके से पुलिस ने एक मेटाडोर को भी जब्त किया है.

150 बोरी धान जब्त
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 11:00 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 12:40 PM IST

बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र में भी धान के अवैध परिवहन का मामला सामने आया है. पुलिस ने रानीगांव से 150 बोरा धान के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोप है कि आरोपी धान को मिल में खपाने के लिए ले जा रहा था.

150 बोरी धान जब्त

कोटा विधानसभा के रतनपुर क्षेत्र में एक शख्स मेटाडोर में 150 बोरी धान भरकर भाटापारा के पोहा मिल में खपाने जा रहा था. इसकी सूचना तहसीलदार को मिली, जिसके बाद तहसीलदार की टीम में नाकेबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी का ड्राइवर लक्ष्मण प्रसाद से पूछताछ करने पर ये पता चला कि ये वाहन रानीगांव की उमा देवांगन का है, जिसमें राइस मिलर का धान भरकर भाटापारा के पोहा मिल में ले जाया जा रहा है.

अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने आरोपी को गाड़ी समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र में भी धान के अवैध परिवहन का मामला सामने आया है. पुलिस ने रानीगांव से 150 बोरा धान के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. आरोप है कि आरोपी धान को मिल में खपाने के लिए ले जा रहा था.

150 बोरी धान जब्त

कोटा विधानसभा के रतनपुर क्षेत्र में एक शख्स मेटाडोर में 150 बोरी धान भरकर भाटापारा के पोहा मिल में खपाने जा रहा था. इसकी सूचना तहसीलदार को मिली, जिसके बाद तहसीलदार की टीम में नाकेबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी का ड्राइवर लक्ष्मण प्रसाद से पूछताछ करने पर ये पता चला कि ये वाहन रानीगांव की उमा देवांगन का है, जिसमें राइस मिलर का धान भरकर भाटापारा के पोहा मिल में ले जाया जा रहा है.

अवैध परिवहन के मामले में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार ने आरोपी को गाड़ी समेत पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Intro:कोटा विधानसभा के रतनपुर क्षेत्र में धान के अवैध परिवहन का मामला प्रकाश में आया है। रानीगांव से 150 बोरा धान आईसर गाड़ी में भरकर चकरभाठा पोहा मिल में खपाने जा रहा है। इसी कोशिश में लगा वाहन रविवार शाम को तहसीलदार कि टीम द्वारा पकड़ा गया Body:रतनपुर मे 150 बोरा धान लेकर चकरभाटा पोहा मिल जा रहे मेटाडोर जब्त,

कोटा विधानसभा के रतनपुर क्षेत्र में धान के अवैध परिवहन का मामला प्रकाश में आया है। रानीगांव से 150 बोरा धान आईसर गाड़ी में भरकर चकरभाठा पोहा मिल में खपाने जा रहा है। इसी कोशिश में लगा वाहन रविवार शाम को तहसीलदार कि टीम द्वारा पकड़ा गया । कोटा और रतनपुर के नायब तहसीलदार को सूचना मिली कि रानीगांव से एक मालवाहक में अवैध धान भरकर भाटापारा पोहा मिल ले जाया जा रहा है। गाड़ी का पता करते हुए अधिकारी गांधी नगर वार्ड क्रमांक 2 में पहुंचे तो वहां वाहन खड़ी मिली गाड़ी कि जांच करने पर उसमे 150 बोरा धान भरा हुवा मिला वाहन के चालक गांधीनगर निवासी लक्ष्मण प्रसाद से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वाहन रानीगांव की उमा देवांगन की है और जिसमें राइस मिलर का धान भरकर भाटापारा पोहा मिल ले जाया जा रहा था। अवैध धान परिवहन के मामले में कार्यवाही करते हुए तहसीलदार ने आरोपी को गाड़ी समेत रतनपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्रशासनिक स्तर पर मामले में मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही की बात कही गई है। कोठार का धान भाटापारा ले जाया जा रहा था वाहन सहीत भरी धान को रतनपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया।Conclusion:
Last Updated : Nov 18, 2019, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.