बिलासपुर: देश में महिलाओं को लेकर लगातार आपराधिक घटाएं बढ़ रही हैं, छत्तीसगढ़ में भी बीते दिनों महिलाओं से दुष्कर्म और हत्या के कई वाकये हुए, इस सब तस्वीरों के बाद आज एक सकारात्मक तस्वीर सामने आई है. बिलासपुर पुलिस ने महिला सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक मिसाल कायम की है. शुक्रवार रात को बिलासपुर के लूथरा शरीफ के पास महिलाओं के लिए 112 की टीम फरिश्ता बनकर पहुंची. मुख्यमंत्री भूपेश ने भी ट्वीट कर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है.
पुलिस ने महिलाओं को सुरक्षित पहुंचाया घर
बिलासपुर के लूथरा शरीफ में 4 लड़कियां मजार दर्शन करने गई थी. रात काफी होने की वजह से उन्हे कोई साधन नहीं मिल रहा था और वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही थी. इसके बाद उन्होंने 112 को फोन किया. टीम तत्काल ही इनकी मदद के लिए पहुंची. उसके बाद इन्हें सुरक्षित इनके घर हटरी बाजार तक छोड़ दिया.
पढ़ें- बिलासपुर: पार्षद के लिए 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JCC-J: विक्रांत तिवारी
डायल 112 की टीम में मदद के लिए पहुंचे आरक्षक राजेश कुमार यादव, वाहन चालक राजकुमार लास्कर ने पूरी जिम्मेदारी के साथ चारों लड़कियों को सकुशल उनके घर पहुंचाया. पुलिस की इस शानदार पहल की तारीफ भी होनी चाहिए. इस मामले में मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर पुलिस के इस सकारात्मक पहल पर उनकी तारीफ की है.