बिलासपुर: एक निजी कंपनी का शॉपिंग कार्ड बनाने के नाम पर कलेक्ट्रेट में पदस्थ कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पहले मोबाइल में एप डाउनलोड कराया और फिर बैंक खाते से एक लाख बीस हजार रुपए निकाल लिए गए.
मोबाइल पर अचानक आए मैसेज से हड़बड़ाए युवक ने फौरन बैंक पहुंचकर मामले की जानकारी दी और अकाउंट ब्लॉक करने के लिए कहा. पीड़ित युवक ने आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
शापिंग कार्ड बनाने के नाम पर ठगी
बिलासपुर कलेक्ट्रेट में संविदा में काम करने वाले रमेश उपाध्याय के साथ लूट का मामला सामने आया है.पीड़ित रमेश रोज की तरह बुधवार को भी काम कर रहा था. पीड़ित के मोबाइल पर आरोपी ने फोन लगाकर निजी कंपनी के शॉपिंग कार्ड बनाने के लिए फोन लगाया. इस पर पीड़ित रमेश ने पहले से कार्ड होने की बात कही, लेकिन आरोपी के कार्ड नंबर पूछे जाने पर रमेश ने नंबर मालूम नहीं होने की बात कही. तभी आरोपी ने नए कार्ड बनाने की बात कह कर पीड़ित के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया और मोबाइल पर आए OTP की जानकारी ली.
पढ़ेंः-दीपावली के अवसर पर सजा बाजार, सजावटी सामान का व्यापार 10 करोड़ के पार
लाख रुपए से ज्यादा का लेन-देन
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने मोबाइल पर AAP डाउनलोड करने और मैसेज जानकारी लेने के बाद से बैंक एकांउनट से 1 लाख 20 हजार रुपए ट्रांजेक्शन किया गया है,जो एकांउनट से पांच अलग-अलग बार हुआ है. पीड़ित ने यह रकम अपने भाभी के इलाज कराने के लिए इक्ट्टा किया था, जिसे आरोपी ने जालसाजी कर खाते से निकाल लिया है.