बीजापुर: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग (Prime Minister Village Road Department) के इंजीनियर अजय लकड़ा (Engineer Ajay Lakra) बीते 5 दिनों से नक्सलियों के कब्जे में हैं. इंजीनियर का अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथों नहीं लगा है. दरअसल 5 दिन पहले इंजीनियर ऑफिस के एक चपरासी लक्षमण परतागिरी के साथ गोरना- मनकेलि में सड़क निर्माण कार्य का मेजरमेन्ट लेने पहुंचे थे. जहां से नक्सलियों ने दोनों का अपहरण कर लिया था. लेकिन दूसरे दिन चपरासी को नक्सलियों ने नगर के करीब बंडागुडा तालाब के पास छोड़ दिया. लेकिन इंजीनियर को नक्सलियों ने नहीं छोड़ा और आज भी इंजीनियर नक्सलियों के कब्जे में ही है.
अपहृत सब इंजीनियर को सकुशल रिहा करने की विधायक ने की अपील
अपहत इंजीनियर अजय लकड़ा (Engineer Ajay Lakra) को छुड़ाने के लिए मासूम बेटे के साथ पत्नी अर्पिता लकड़ा जंगलों की खाक छान रही है. नक्सली क्षेत्र बुरजी में जाकर अर्पिता ने लोगों से मुलाकात की है. पीड़ित अर्पिता का कहना हैं कि उनके पति निर्दोष हैं साथ ही भी दिव्यांग हैं. उनके अलावा उनका और बेटे का कोई सहारा नहीं है. इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से मार्मिक अपील की है कि नक्सली उनके पति को छोड़ दें. इसी बीच बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने कल अर्पिता से मुलाकात करके ढांढस बंधाया इसके साथ कि विधायक ने अपील की है कि उनके पति को नक्सली सकुशल रिहा कर दें.
हालांकि इंजीनियर अजय लकड़ा को नक्सलियों ने रिहा नहीं किया है. लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक नक्सली एक जन अदालत लगाकर इंजीनियर को रिहा करने पर सहमति जता सकते हैं. लेकिन अभी तक इंजीनियर को रिहा नहीं किया गया है.