बीजापुर : जिले के मद्देड़ पंचायत में सड़कें ऊंची और मकान नीचे हैं, जिसके चलते बारिश के दिनों में ज्यादातर घरों और दुकानों में पानी घुस जाता है. इस कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं, लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.
दरअसल, जिले की मद्देड़ पंचायत की मुख्य सड़कों के किनारे नालियों का निर्माण नहीं किया गया है. इस कारण बारिश के पानी की निकासी में समस्या होती है और ये पानी सड़कों से होते हुए सीधे घरों और दुकानों में घुस जाता है. ये समस्या आज की नहीं है बल्कि पिछले कई सालों से चली आ रही है. जिस पर प्रशासन का ध्यान अब तक नहीं गया है.
वहीं ग्रामीणों को 10 साल से भू-अर्जन राशि भी नहीं दी गई है. ग्रामीणों को सिर्फ 20 प्रतिशत राशि दी गई है. ग्रामीणों का कहना है कि, 'गांव में नालियां बनने और भू-अर्जन राशि मिलने से उन्हें कई समस्याओं से निजात मिल जाएगी. वहीं मामले में जिलाधिकारी का कहना है कि, 'जल्द ही नालियों का निर्माण कराया जाएगा'.