ETV Bharat / state

बीजापुर: इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में दिखा बाघ, ग्रामीणों में दहशत - बाघ को ट्रैस करने पहुंची वन विभाग की टीम

बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ देखे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के आधार पर वन विभाग ने दो टीमों को रवाना कर दिया है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अभी बाघ की उपस्ठिति की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

tiger
बाघ
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 11:55 AM IST

बीजापुर: जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ देखे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.राहगीरों ने शाम के समय डर के कारण निकलना बंद कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने 6 सदस्यीय दो टीमों को रवाना कर दिया है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बाघ का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में बाघ का दो वीडियो वायरल हुआ है. पहले वीडियो में बाघ पेड़ के नीचे से जा रहा है. दूसरे वीडियो में रामपुरम नाला में पानी पीते हुए बाघ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोपालपटनम ब्लॉक के रामपुरम और तारलागुड़ा के जंगलों के बीच का है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने बाघ को ट्रेस करने के लिए दो टीम को रवाना किया है.

पढ़ें- कांकेर: देर शाम शादी समारोह में घुसा भालू, लोगों में दहशत

देर रात तक वन विभाग की टीम नहीं लौटी है. टीम के लौटने के बाद ही जंगलों में बाघ के होने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि यदि बाघ इलाके में मौजूद है तो उसकी पुष्टि हो जाएगी, साथ ही टीम बाघ को ट्रेस भी कर लेगी.

3 मवेशी के शिकार करने की आशंका

इलाके के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से 3 मवेशी भी शिकार किए गए हैं. बाघ द्वारा मवेशियों के शिकार किए जाने की ग्रामीणों ने आशंका जताई है. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक अशोक पटेल ने बताया कि 'सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है तो दो टीमों को रवाना किया गया है. अभी तक लोकेशन का पता नहीं लगा है. टीम लौटते ही बता दिया जाएगा.'

इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ को ट्रेस करने वर्षों पहले कैमरे भी लगवाए गए थे लेकिन इनमें भी बाघ नजर नहीं आ रहा है. अभी लंबे समय के बाद बाघ होने का यह मामला फिर सामने आया है.हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ईटीवी भारत भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बीजापुर: जिले के इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में बाघ देखे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद से इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.राहगीरों ने शाम के समय डर के कारण निकलना बंद कर दिया है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने 6 सदस्यीय दो टीमों को रवाना कर दिया है, लेकिन अब तक किसी भी प्रकार की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

बाघ का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया में बाघ का दो वीडियो वायरल हुआ है. पहले वीडियो में बाघ पेड़ के नीचे से जा रहा है. दूसरे वीडियो में रामपुरम नाला में पानी पीते हुए बाघ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो भोपालपटनम ब्लॉक के रामपुरम और तारलागुड़ा के जंगलों के बीच का है. वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने बाघ को ट्रेस करने के लिए दो टीम को रवाना किया है.

पढ़ें- कांकेर: देर शाम शादी समारोह में घुसा भालू, लोगों में दहशत

देर रात तक वन विभाग की टीम नहीं लौटी है. टीम के लौटने के बाद ही जंगलों में बाघ के होने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वन विभाग के अधिकारी ने कहा है कि यदि बाघ इलाके में मौजूद है तो उसकी पुष्टि हो जाएगी, साथ ही टीम बाघ को ट्रेस भी कर लेगी.

3 मवेशी के शिकार करने की आशंका

इलाके के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से 3 मवेशी भी शिकार किए गए हैं. बाघ द्वारा मवेशियों के शिकार किए जाने की ग्रामीणों ने आशंका जताई है. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के संचालक अशोक पटेल ने बताया कि 'सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है तो दो टीमों को रवाना किया गया है. अभी तक लोकेशन का पता नहीं लगा है. टीम लौटते ही बता दिया जाएगा.'

इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ को ट्रेस करने वर्षों पहले कैमरे भी लगवाए गए थे लेकिन इनमें भी बाघ नजर नहीं आ रहा है. अभी लंबे समय के बाद बाघ होने का यह मामला फिर सामने आया है.हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ईटीवी भारत भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.