बीजापुर: गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में नक्सली साहित्य बरामद करने का दावा किया था, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद विस्फोटक सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार करने के दावे को नकारते हुए ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार किया है, वो नक्सली नहीं ग्रामीण हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि 'सुरक्षाबल के जवानों ने निर्दोष आदिवासियों के साथ किया मारपीट की और 15000 रुपये चुराने का आरोप लगाया. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है.
वहीं इस मामले में विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि 'हमने एसपी से इस मामले में बात की है. हमारा प्रयास रहेगा कि निर्दोष लोगों को परेशानी न हो.