बीजापुर: बढ़ती महंगाई और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर भोपालपटनम में सात सूत्रीय मांगों को लेकर सरपंच संघ ने रैली निकाली. इस दौरान राज्यपाल के नाम नाराज ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. रैली, राष्ट्रीय राजमार्ग नाका के पास से शुरू होकर तहसील कार्यालय पर जाकर खत्म हुई. इस दौरान जमकर नारेबाजी के की गई. सिलगेर में ग्रामीणों की हत्या मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर बढ़े स्तर पर सड़क पर उतरने की बात की है.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, PCC चीफ समेत कांग्रेसी नेताओं ने निकाला मार्च
7 सूत्रीय मांग
- सरपंच संघ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
- पेट्रोल- डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को तत्काल रोक लगाने और मूल्यवृद्धि कम किए जाए.
- नदी- नालों से रेत निकासी में ठेकेदारी प्रथा बंद करते हुए रेत खदानों को पूवर्वत ग्राम पंचायत के अधीन रखा जाए.
- सुकमा जिले के सिलगेर ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का हम समर्थन करते हैं, मांगों को तत्काल पूरा किया जाए.
- दैनिक उपयोगी वस्तुओं की महंगाई कम किया जाए.
- भोपालपटनम तहसील में पंच सभी आश्रम छात्रावास स्कूल को दोबारा से शुरू किया जाए.
- भोपालपटनम में भी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने और अस्पताल खोला जाए.
- भोपालपटनम तहसील के तहत विस्थापित उचित मूल्य की दुकानों को मुख्यालय से संचालन करना, खाद्य सामग्री का भंडारण किया जाए.
इन मांगों को लेकर 35 पंचायत के हजारों ग्रामीण फॉरेस्ट नाका से होते हुए पेट्रोल पंप तक रैली निकालकर तहसील कार्यालय में राज्यपाल के नाम एसडीएम हेमंत भुवारे को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक मड़े सहित अन्य सरपंच और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.