बीजापुर: गंगालूर थाना इलाके में ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी के पार के सात गांव के हजारों ग्रामीणों ने इंद्रावती में पुल न बनाने और पुलिस कैम्प न खोलने जैसे 15 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा हैं.
इंद्रावती नदी के दूसरी ओर बसे गांव हांदावाड़ा, ताकिलोड, बैल, उतला, बांगोली, बेलनार और मर्रेमेटा के करीब पंद्रह सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने भैरमगढ़ पहुंच कर 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की तादाद को देखते हुए उन्हें भैरमगढ़ से लगे बंडलापाल में ही रोक दिया गया था.
ग्रामीणों ने करीब 2 से 3 घंटे तक ग्रामीणों ने नारेबाजी कर राज्यपाल के नाम एसडीएम भैरमगढ़ को ज्ञापन सौपा है. इस दौरान बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल और डीआरजी के जवान तैनात थे. भैरमगढ़ तहसीलदार जुगल किशोर पटेल ने बताया की ग्रामीणों ने अपनी 15 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें: पुलिस कैंप का विरोध: बीजापुर में सुरक्षा जवानों पर ग्रामीणों ने लगाया मारपीट का आरोप
क्या है ग्रामीणों की मांग ?
- इंद्रावती नदी को बचाया जाए.
- कावुरनार हांदावाड़ा व ताकिलोड में नया पुलिस कैम्प नहीं खोला जाए.
- हांदावाड़ा पर्यटक केंद्र को बंद किया जाए.
- इंद्रावती नदी में पुल नहीं बनाया जाए.
- भ्रष्टाचार बंद किया जाए.
- ग्रामीणों से लूटपाट न हो.
- ग्रामीणों से अत्याचार बंद किया जाए.
- जल-जंगल-जमीन हमारा है उसे छोड़ दिया जाए.
- ग्रामीणों को जेल ले जाना बंद किया जाए.
- पुलिस ग्रामीण क्षेत्र में गश्त करना बंद करे.