ETV Bharat / state

कोरोना का भय: बीजापुर में ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता का भुगतान नकद करने की मांग - विक्रम शाह मण्डावी विधायक

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीजापुर जिले के मिरतुर के ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता का नकद भुगतान करने की मांग की है. इसके लिए बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी को ज्ञापन सौपा है.

Demand to cash pay Tendu Patta
तेंदूपत्ता का भुगतान नकद करने की मांग
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:57 PM IST

बीजापुर: जिले के मिरतुर गांव के ग्रमीणों ने तेंदूपत्ता के नकद भुगतान के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी से बात कर अपनी मांग रखी और इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा हैं.

ग्रामीणों को भी कोरोना वायरस का भय है. उनका मानना है कि तेंदूपत्ता के संग्रहण का भुगतान लेने बैंको तक जाना होगा और वहां पर लाइन में भी लगना पड़ेगा. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो पाएगा और बैंको में भीड़ जमा हो जाएगी. इस वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए पूरे बीजापुर जिले के ग्रामीणों की मांग है कि तेंदूपत्ता संग्रहण का नकद भुगतान किया जाना चाहिए.

जल्द निराकरण करने का दिया भरोसा

बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि प्रशासन और सरकार से बात कर इस समस्या का निराकरण कराएंगे.

चेक के माध्यम से बैंकों में होना है भुगतान

बता दें कि जिले में तेंदूपत्ता तोड़ाई और तेंदुपत्ता की खरीदी का कार्य पूरा हो चुका है. अब हितग्राहियों को तेंदूपत्ता का भुगतान करने का समय है. तेंदूपत्ता का भुगतान प्रशासनिक नियमों के अनुसार हो रहा है. हितग्राहियों को चेक के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. कई ग्रामीण चेक को सम्बंधित बैंको में जमा कर अपना भुगतान ले रहे हैं.

इससे पहले भी की जा चुकी है मांग

पहले भी CPI सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी तेंदुपत्ता के नकद भुगतान करने की मांग की थी. नकद भुगतान के लिए बीजापुर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था और भुगतान जल्द कराने की मांग की थी.

बीजापुर: जिले के मिरतुर गांव के ग्रमीणों ने तेंदूपत्ता के नकद भुगतान के संबंध में ज्ञापन सौंपा है. बीजापुर विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी से बात कर अपनी मांग रखी और इस संबंध में उन्हें ज्ञापन सौंपा हैं.

ग्रामीणों को भी कोरोना वायरस का भय है. उनका मानना है कि तेंदूपत्ता के संग्रहण का भुगतान लेने बैंको तक जाना होगा और वहां पर लाइन में भी लगना पड़ेगा. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं हो पाएगा और बैंको में भीड़ जमा हो जाएगी. इस वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए पूरे बीजापुर जिले के ग्रामीणों की मांग है कि तेंदूपत्ता संग्रहण का नकद भुगतान किया जाना चाहिए.

जल्द निराकरण करने का दिया भरोसा

बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि प्रशासन और सरकार से बात कर इस समस्या का निराकरण कराएंगे.

चेक के माध्यम से बैंकों में होना है भुगतान

बता दें कि जिले में तेंदूपत्ता तोड़ाई और तेंदुपत्ता की खरीदी का कार्य पूरा हो चुका है. अब हितग्राहियों को तेंदूपत्ता का भुगतान करने का समय है. तेंदूपत्ता का भुगतान प्रशासनिक नियमों के अनुसार हो रहा है. हितग्राहियों को चेक के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है. कई ग्रामीण चेक को सम्बंधित बैंको में जमा कर अपना भुगतान ले रहे हैं.

इससे पहले भी की जा चुकी है मांग

पहले भी CPI सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी तेंदुपत्ता के नकद भुगतान करने की मांग की थी. नकद भुगतान के लिए बीजापुर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया था और भुगतान जल्द कराने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.