बीजापुर: भोपालपट्टनम के तिमेड गांव में सोमवार को ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और देश की खुशहाली और समृद्धि के लिए लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए अपने इलाके के माता मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की.
बताया जा रहा है कि गांव के मुखिया और ग्रामीणों ने माता मंदिर में जाकर अपने इलाके की देवियों की पूजा-अर्चना कर मनोकामना मांगी. कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी इलाके में न फैले और हर आदमी सुरक्षित रहे, ये प्रार्थना लोगों ने माता से की.
मान्यता है कि इस इलाके में जब भी कोई महामारी बीमारी फैलने का अंदेशा होता है तो इलाके के ग्रामीण गांव के ही माता मंदिर में जाकर पूजा और प्रार्थना करते हैं. सोमवार को हुई पूजा में इलाके के पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व ग्राम पटेल टी गोवर्धन राव, एस माधव राव, ग्राम के कोटवार अर्जुन, राजू, पी श्रीनिवास के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.