ETV Bharat / state

बीजापुर: 2 नक्सलियों के साथ 6 सहयोगी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के एक और बड़ी सफलता मिली है. डीआरजी की कार्रवाई में 2 नक्सलियों के साथ नक्सलियों के 6 सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.

Success in arresting 2 Maoists
माओवादी अभियान में 2 नक्सली पकडे़ गये
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 7:39 PM IST

बीजापुर: बस्तर में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 2 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है. डीआरजी और थाना कुटरू, बेदरे, रसेगढ़ और छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल कैंप के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ा है.

6 associate naxalites caught in campaign
नक्सलियों के 6 सहयोगी गिरफ्तार

बीते दिनों डीआरजी और बाकी सुरक्षा बलों के जवान मर्रीमड़गु, इड़कापल्ली, कोड़ेपल्ली, गुण्डीपुरी, ताडमेंण्ड्री, चुचकोंटा गांव की ओर रवाना हुए थे. जहां फरसेगढ़ क्षेत्र के चुचकोंटा गांव के जंगल से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

2 नक्सली गिरफ्तार

नक्सली कोसा राम और पोयाम सोमारु, जो सहायक आरक्षक रमेश कुरसम का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ 1 अप्रैल 2020 और 2 अप्रैल 2020 की रात अंबेली से उसकापटनम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 जगहों पर पेड़ काट रास्ता ब्लॉक करने और शासन विरोधी पोस्टर लगाने का केस दर्ज है.

सहयोगियों को पकड़ने में मिली सफलता

इस अभियान के दौरान थाना बेदरे क्षेत्र के मर्रीमड़गु के जंगल से 6 माओवादी सहयोगियों को भी पकड़ा गया है. पकड़े गए सहयोगी में सन्नू मज्जी, जुरू हेमला, साधूराम वाचम, मैनी कुरसम, जननी कुरसम, जुर्री वाचम शामिल है. सभी के खिलाफ शासन विरोधी अपराध करने का केस दर्ज है.

लंबे समय से चल रहा अभियान

बता दें, क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बीते दिनों जवानों ने कई नक्सलियों को मुठभेड़ में पकड़ा है. वहीं इस दौरान कई जवान शहीद भी हुए हैं.

नक्सलियों को किया न्यायालय में पेश

पकड़े गये दोनों नक्सलियों और उनके सहयोगियों को थाना कुटरू, बेदरे और फरसेगढ़ में विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड में बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.

बीजापुर: बस्तर में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 2 नक्सलियों को पकड़ने में सफलता मिली है. डीआरजी और थाना कुटरू, बेदरे, रसेगढ़ और छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल कैंप के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी को पकड़ा है.

6 associate naxalites caught in campaign
नक्सलियों के 6 सहयोगी गिरफ्तार

बीते दिनों डीआरजी और बाकी सुरक्षा बलों के जवान मर्रीमड़गु, इड़कापल्ली, कोड़ेपल्ली, गुण्डीपुरी, ताडमेंण्ड्री, चुचकोंटा गांव की ओर रवाना हुए थे. जहां फरसेगढ़ क्षेत्र के चुचकोंटा गांव के जंगल से 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

2 नक्सली गिरफ्तार

नक्सली कोसा राम और पोयाम सोमारु, जो सहायक आरक्षक रमेश कुरसम का अपहरण कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ 1 अप्रैल 2020 और 2 अप्रैल 2020 की रात अंबेली से उसकापटनम के बीच कुटरू-बेदरे मार्ग को 10 जगहों पर पेड़ काट रास्ता ब्लॉक करने और शासन विरोधी पोस्टर लगाने का केस दर्ज है.

सहयोगियों को पकड़ने में मिली सफलता

इस अभियान के दौरान थाना बेदरे क्षेत्र के मर्रीमड़गु के जंगल से 6 माओवादी सहयोगियों को भी पकड़ा गया है. पकड़े गए सहयोगी में सन्नू मज्जी, जुरू हेमला, साधूराम वाचम, मैनी कुरसम, जननी कुरसम, जुर्री वाचम शामिल है. सभी के खिलाफ शासन विरोधी अपराध करने का केस दर्ज है.

लंबे समय से चल रहा अभियान

बता दें, क्षेत्र में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जवानों को बड़ी सफलता मिली है. बीते दिनों जवानों ने कई नक्सलियों को मुठभेड़ में पकड़ा है. वहीं इस दौरान कई जवान शहीद भी हुए हैं.

नक्सलियों को किया न्यायालय में पेश

पकड़े गये दोनों नक्सलियों और उनके सहयोगियों को थाना कुटरू, बेदरे और फरसेगढ़ में विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड में बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.