बीजापुर: नक्सलियों ने जिले के दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया था, जिन्हें पुलिस ने छुड़ा लिया है. साथ ही दोनों नाबालिगों को परिजनों को सौंप दिया है.
दरअसल सुकमा थाना के पुलिस बल नक्सली गश्त सर्चिंग पर निकले हुए थे. इस दौरान कुमोड़तोंग गांव के पास नक्सलियों ने जैसे ही पुलिस को देखा वैसे ही वहां से फरार हो गए. लेकिन दो लड़कियां वहीं उपस्थित मिली, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में पता चला की दोनों ही नाबालिग बीजापुर जिले के हैं.
पढ़े: बिलासपुर: युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, शव बरामद
दोनों लड़कियों ने बताया कि नक्सली उन्हें जबरन घर से उठाकर प्रशिक्षण कैम्प ले गए और संगठन में भर्ती करने के नाम पर प्रशिक्षण देने लगे. उन्होंने बताया कि उनको प्रशिक्षण कैम्प में रहे लगभग एक महीने हो गए हैं. नाबालिगों ने आगे पुलिस से कहा कि उन्हें अपने परिजनों के पास जाना है, पुलिस उनकी मदद करे. इस पर सुकमा पुलिस ने दोनों लड़कियों को 'सखी' वन स्टॉप सेंटर के हवाले कर दिया. सखी सेंटर की ओर से दोनों नाबालिगों को उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए बीजापुर भेजा गया. वहीं दोनों लड़कियों को सहयोग के लिए राशि प्रदान कर परिजनों के सौंप दिया गया.