बीजापुर: जिले के भटवाड़ा में तीन बच्चे खेलते-खेलते तालाब की तरफ निकल गए. जहां दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई.
बता दें कि तीनों बच्चे घर में अकेले थे. जिनमें से दो सगे भाई-बहन और एक चचेरा भाई था. इस दौरान दोनों भाई-बहन की मां महुआ बिनने जंगल गई हुई थी. जहां तीनों खेलते-खेलते तालाब की तरफ निकल गए और दोनों सगे भाई-बहन तालाब में डूब गए. जिसके बाद चचेरे भाई ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.
परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद घटनास्थल से पुलिस की मदद से दोनों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है पुलिस जांच में जुटी है.