ETV Bharat / state

Bijapur Panchayat Elections 2022: पार्वती कश्यप बनीं जिला पंचायत सदस्य, 29 पंच निर्विरोध निर्वाचित - bijapur Panchayat elections 2022

बीजापुर पंचायत चुनाव में 29 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए. जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप (District Panchayat Member Parvati Kashyap) निर्वाचित हुई तो जनपद सदस्य सरिता अलवम (District member Sarita Alvam) बनीं.

bijapur panchayat elections
बीजापुर पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 4:21 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (chhattisgarh three-tier panchayat election) में महत्वपूर्ण पदों पर फिर एक बार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप (District Panchayat Member Parvati Kashyap) निर्वाचित हुईं तो जनपद सदस्य सरिता अलवम (District member Sarita Alvam) बनीं. खास बात यह है कि 31 पंचायतों में 29 पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि दो जगह नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: chhattisgarh three tier panchayat election 2022 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शाम 4 बजे तक 64 फीसदी से ज्यादा मतदान

पंचायत चुनाव में पार्वती कश्यप और सरिता अवलम ने मारी बाजी

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रहीं. पार्वती कश्यप भारी मतों से विजय हो गई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा समर्थित फगनू कश्यप को पराजित किया है. जनपद पंचायत बीजापुर के क्षेत्र क्रमांक 05 केका जनपद उप चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता अवलम ने भाजपा समर्थित सरिता कोरसा को भी भारी मतों के अंतर से पराजित किया. खास यह रहा कि 31 पंचायतों में पंचों का चुनाव किया गया. 29 पंच निर्विरोध हुए. जबकि दो जगह नामांकन ही दाखिल नहीं किया गया.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव (chhattisgarh three-tier panchayat election) में महत्वपूर्ण पदों पर फिर एक बार कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप (District Panchayat Member Parvati Kashyap) निर्वाचित हुईं तो जनपद सदस्य सरिता अलवम (District member Sarita Alvam) बनीं. खास बात यह है कि 31 पंचायतों में 29 पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुए. जबकि दो जगह नाम निर्देशन पत्र दाखिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें: chhattisgarh three tier panchayat election 2022 : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शाम 4 बजे तक 64 फीसदी से ज्यादा मतदान

पंचायत चुनाव में पार्वती कश्यप और सरिता अवलम ने मारी बाजी

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रहीं. पार्वती कश्यप भारी मतों से विजय हो गई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा समर्थित फगनू कश्यप को पराजित किया है. जनपद पंचायत बीजापुर के क्षेत्र क्रमांक 05 केका जनपद उप चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता अवलम ने भाजपा समर्थित सरिता कोरसा को भी भारी मतों के अंतर से पराजित किया. खास यह रहा कि 31 पंचायतों में पंचों का चुनाव किया गया. 29 पंच निर्विरोध हुए. जबकि दो जगह नामांकन ही दाखिल नहीं किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.