ETV Bharat / state

बीजापुर: इंद्रावती पर पुल बनने से लोगों को मिली राहत - bijapur news

इंद्रावती नदी पर पुल बन जाने से लोगों को आवगमन में आसानी हो रही है. पुल निर्माण से दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी व्यापार में आसानी हो रही है.

लोगों हो रही सुविधा
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 7:05 PM IST

बीजापुर: भोपालपटनम ब्लॉक में इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण के बाद बीते एक सप्ताह से आवाजाही शुरू हो चुकी है. पुल बन जाने से लोगों को बहुत राहत मिली है.

इंद्रावती पर पुल बनने से लोगों को मिली राहत
पुल निर्माण के बाद से ही लोगों ने राहत की सांस ली है. ये पुल शहर को बड़े महानगरों से जोड़ रही है. इसके कारण लोग यहां व्यापार के लिए आसानी से दूसरे शहरों में जा रहे हैं और दूसरे शहर के लोग यहां आ रहे हैं.

तेलंगाना, महाराष्ट्र से व्यपारी बॉर्डर पार कर छत्तीसगढ़ का रुख कर रहे हैं. जगदलपुर से सिरोंचा, सिरोंचा से विशाखापटनम के लिए और हैदराबाद के लिए एक बस और दर्जनों टैक्सियां भी अब इस पर चलने लगी है.

बीजापुर: भोपालपटनम ब्लॉक में इंद्रावती नदी पर पुल निर्माण के बाद बीते एक सप्ताह से आवाजाही शुरू हो चुकी है. पुल बन जाने से लोगों को बहुत राहत मिली है.

इंद्रावती पर पुल बनने से लोगों को मिली राहत
पुल निर्माण के बाद से ही लोगों ने राहत की सांस ली है. ये पुल शहर को बड़े महानगरों से जोड़ रही है. इसके कारण लोग यहां व्यापार के लिए आसानी से दूसरे शहरों में जा रहे हैं और दूसरे शहर के लोग यहां आ रहे हैं.

तेलंगाना, महाराष्ट्र से व्यपारी बॉर्डर पार कर छत्तीसगढ़ का रुख कर रहे हैं. जगदलपुर से सिरोंचा, सिरोंचा से विशाखापटनम के लिए और हैदराबाद के लिए एक बस और दर्जनों टैक्सियां भी अब इस पर चलने लगी है.

Intro:बीजापुर- जिले के भोपालपटनम ब्लाक से लगी इंद्रावती नदी में पुल निर्माण के बाद पिछले सप्ताह से आवाजाही शुरू हो चुकी है। रोजाना कई गाड़िया इस पुल से आवा जाही हो रही है महानगर व् बड़े शहरो की दूरी काफी ।नज़दीक हो चुकी है लोग हर जरुरत के लिए तेलेंगाना, महाराष्ट्र का रुख कर रहे है। आवागमन शुरू होते ही बहुत से सामानों की खरीदी में राहत मिली है। Body:फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक, हरी भरी साग सब्जी की नई वेराइटी मिल रही है। रोजमर्रे की ताजी साग-सब्जी आसानी से मिल रही है। महारष्ट्र के आसरल्ली, अंकिसा, सिरोंचा से सब्जिया रोज पुल के जरिये बिकने मार्किट में आ रही है। सब्जियों की कीमतों में कुछ हद तक इजाफा हुआ है व् देशी सब्जियों की तादात बड़ी है। Conclusion:फर्नीचर सामान की वेराइटी मिलने लगी है। गांव-गांव घूमकर सामान बेचने वालो की संख्या बड़ गई है तेलेंगाना, महाराष्ट्र से  व्यापारी बाडर पार कर छत्तीसगढ़ का रुख कर रहे है। जगदलपुर से सिरोंच, व् सिरोंचा से पटनम के लिए दो व् हैदराबाद के लिए एक बस और दर्जनों टैक्सियां इस रास्ते से चल रही है। स्वस्थ सुविधाओ के लिए भी यह के लोग तेलेंगाना जाते है। यह से बड़े शहर की दूरी मंचिरियाल 130, वारंगल 180 , हैदराबाद 340,  किमी की दूरी है। हालांकि जिले वासियो को इन्द्रावती पुल बनने से आवागमन की सुविधा का लाभ जरूर मिला है व्यापारियों की मंदी जरूर दिख रहा है ।वारंगल से प्याज,टमाटर समेत कही समान आ रहा है ।

बाईट सतीश जैन व्यापारी(मोठे से चश्मा पहने हुए
बाईट कन्हैया व्यापारी बिना चश्मा के
बाईट प्रवीण सफेद शर्ट चश्मा पहने वाले
Last Updated : Oct 19, 2019, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.