ETV Bharat / state

बीजापुर में कोरोना का टीका लगवाने वालों को टमाटर देने का आइडिया क्यों आया ?

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 7:23 PM IST

बीजापुर में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए नगर पालिका ने अनोखी पहल की है. कोरोना टीका लगवाने वालों को 2-2 किलो टमाटर दिया जा रहा है.

टीका लगाने पर मुफ्त में टमाटर
टीका लगाने पर मुफ्त में टमाटर

बीजापुर: देश में व्यापक स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है. मुंबई समेत तमाम शहरों से वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक की खबरें आ रही हैं. लेकिन बीजापुर जिले में लोग टीका लगवाने आएं इसके लिए अनोखा तरीका निकाला गया है. यहां वैक्सीनेशन कराने आने वालों को टमाटर गिफ्ट दिया जा रहा है. जिससे दूसरे लोग भी प्रोत्साहित हों.

टीका लगाने पर मुफ्त में टमाटर

पालिका क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण कराने वाले लोगों को दो किलो टमाटर गिफ्ट किया जा रहा है. अधिकारी बताते हैं कि पहले एक सेंटर पर सिर्फ 5 से 10 लोग ही टीका लगवाने पहुंच रहे थे. इसके लिए केंद्र में भी बदलाव किया गया, जिससे अब कुछ और लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.

प्रोत्साहन के लिए दिया जा रहा है टमाटर

नगर पालिका के कर्मचारी बताते हैं कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सूखा राशन और टमाटर वितरण किया गया था. इस बार भी लॉकडाउन में लोग टीकाकरण के लिए कम निकल रहे थे. इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ ने सोचा कि क्यों न वैक्सीनेशन के लिए आने वालों को टमाटर प्रोत्साहन के तौर पर दिया जाए. सब्जी मार्केट के व्यापारियों से अपील की गई. जिसके बाद सब्जी व्यापारी अशोक जायसवाल ने टमाटर मुहैया कराया.

छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 13834 नए कोरोना मरीज, 165 लोगों की मौत

सब्जी व्यापारियों ने दिया टमाटर

अधिकारी सल्लूर बताते हैं कि समाजसेवक अशोक जायसवाल ने कहा कि टीका लगवाने आने वालों को उनकी तरफ से टमाटर दिया जाए. उन्होंने 70 कैरेट यानी 1400 किलो टमाटर इसके लिए दान किया. नगर पालिका के 15 वार्डो में अब टीकाकरण के लिए शारीरिक दूरी और मास्क के साथ टीकाकरण के लिए निकलने लगे हैं. खबर लिखे जाने तक 1209 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा चुकी है.

बीजापुर: देश में व्यापक स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन हो रहा है. मुंबई समेत तमाम शहरों से वैक्सीन आउट ऑफ स्टॉक की खबरें आ रही हैं. लेकिन बीजापुर जिले में लोग टीका लगवाने आएं इसके लिए अनोखा तरीका निकाला गया है. यहां वैक्सीनेशन कराने आने वालों को टमाटर गिफ्ट दिया जा रहा है. जिससे दूसरे लोग भी प्रोत्साहित हों.

टीका लगाने पर मुफ्त में टमाटर

पालिका क्षेत्र में कोरोना टीकाकरण कराने वाले लोगों को दो किलो टमाटर गिफ्ट किया जा रहा है. अधिकारी बताते हैं कि पहले एक सेंटर पर सिर्फ 5 से 10 लोग ही टीका लगवाने पहुंच रहे थे. इसके लिए केंद्र में भी बदलाव किया गया, जिससे अब कुछ और लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.

प्रोत्साहन के लिए दिया जा रहा है टमाटर

नगर पालिका के कर्मचारी बताते हैं कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सूखा राशन और टमाटर वितरण किया गया था. इस बार भी लॉकडाउन में लोग टीकाकरण के लिए कम निकल रहे थे. इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ ने सोचा कि क्यों न वैक्सीनेशन के लिए आने वालों को टमाटर प्रोत्साहन के तौर पर दिया जाए. सब्जी मार्केट के व्यापारियों से अपील की गई. जिसके बाद सब्जी व्यापारी अशोक जायसवाल ने टमाटर मुहैया कराया.

छत्तीसगढ़ में सोमवार को मिले 13834 नए कोरोना मरीज, 165 लोगों की मौत

सब्जी व्यापारियों ने दिया टमाटर

अधिकारी सल्लूर बताते हैं कि समाजसेवक अशोक जायसवाल ने कहा कि टीका लगवाने आने वालों को उनकी तरफ से टमाटर दिया जाए. उन्होंने 70 कैरेट यानी 1400 किलो टमाटर इसके लिए दान किया. नगर पालिका के 15 वार्डो में अब टीकाकरण के लिए शारीरिक दूरी और मास्क के साथ टीकाकरण के लिए निकलने लगे हैं. खबर लिखे जाने तक 1209 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाई जा चुकी है.

Last Updated : Apr 20, 2021, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.