ETV Bharat / state

बीजापुर : एक महिला समेत तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार - बीजापुर

बीजापुर के बासागुड़ा इलाके से पुलिस ने तीन स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 7:26 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 11:15 AM IST

बीजापुर : सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने तीन वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है.

एक महिला समेत तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार

जिले के बासागुड़ा थाने से जिला बल और CRPF 168 वीं वाहिनी का संयुक्त बल फरार आरोपियों और स्थायी वारंटियों की तलाश में पोलमपल्ली की ओर रवाना हुए थे. सर्चिंग के दौरान ग्राम पोलमपल्ली के खेत से दो पुरुष और एक महिला पुलिस पार्टी को देखकर छिपने लगे.

जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. गिरफ्तार वारंटी नक्सलियों का नाम पोड़ियम नागेश, माड़वी मासे और कड़ती चन्दैया बताया जा रहा है.

पढ़ें :कर्नाटक : बीजापुर में 3 महिलाओं समेत 7 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

आरोपियों को भेजा गया जेल

थाना बासागुड़ा का रिकार्ड अवलोकन करने पर पता चला कि पोड़ियम नागेश, माड़वी मासे और कड़ती चन्दैया के खिलाफ स्थायी वारंट है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

बीजापुर : सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने तीन वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है.

एक महिला समेत तीन वारंटी नक्सली गिरफ्तार

जिले के बासागुड़ा थाने से जिला बल और CRPF 168 वीं वाहिनी का संयुक्त बल फरार आरोपियों और स्थायी वारंटियों की तलाश में पोलमपल्ली की ओर रवाना हुए थे. सर्चिंग के दौरान ग्राम पोलमपल्ली के खेत से दो पुरुष और एक महिला पुलिस पार्टी को देखकर छिपने लगे.

जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. गिरफ्तार वारंटी नक्सलियों का नाम पोड़ियम नागेश, माड़वी मासे और कड़ती चन्दैया बताया जा रहा है.

पढ़ें :कर्नाटक : बीजापुर में 3 महिलाओं समेत 7 ईनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

आरोपियों को भेजा गया जेल

थाना बासागुड़ा का रिकार्ड अवलोकन करने पर पता चला कि पोड़ियम नागेश, माड़वी मासे और कड़ती चन्दैया के खिलाफ स्थायी वारंट है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

Intro:बीजापुर - जिले के थाना बासागुड़ा से जिलाबल एवं केरिपु0 168 वी वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्चिग, फरार आरोपियों, स्थायी वारण्टियों की पता तलाश हेतु पोलमपल्ली की ओर रवाना हुये थे, कि सर्चिग के दौरान ग्राम पोलमपल्ली के खेती एरिया में दो पुरूष एवं एक महिला पुलिस पार्टी को देखकर लुकने छुपने लगे। जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार वारेण्टी में पोड़ियम नागेश,माड़वी मासे एवम कड़ती चन्दैया है।Body:जिन पर थाना बासागुड़ा का रिकार्ड अवलोकन करने पर पोड़ियम नागेश के विरूद्ध 01 स्थायी वारण्ट, माड़वी मासे के विरुद्ध 02 स्थायी वारण्ट, तथा 03. कड़ती चन्दैया के विरूद्ध 03 स्थायी वारण्ट होने से उपरोक्त आरोपियो को थाना बासागुड़ा में विधिवत्‌ गिरफ्तार कर न्यायालय कर पेश जेल भेज दिया गया।
Conclusion:पुलिश सर्चिंग जारी है।
Last Updated : Nov 19, 2019, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.