ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, गाड़ी पलटने से 5 आदिवासियों की मौत - MAJOR ROAD ACCIDENT IN CHHATTISGARH

सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकी 30 से ज्यादा लोग घायल हैं.

सड़क हादसे में 4 की मौत
major road accident in chhattisgarh (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 21, 2024, 6:25 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 9:24 AM IST

बस्तर: जगदलपुर के चांदामेटा में तेज रफ्तार मिनी मालवाहक पलट गया. इस सड़क हादसे में बाजार से लौट रहे 5 ग्रामीणों की मौत हो गई. हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज पहले कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, उसके बाद डिमरापाल अस्पताल जगदलपुर भेजा गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश्वर नाग के अनुसार दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा गांव के पास करीब 45 लोगों को ले जा रहा एक मिनी मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर दिलीप कश्यप ने बताया कि उन्हें शाम करीब 4:30 बजे दुर्घटना की सूचना मिली. अब तक करीब 30 घायलों को भर्ती कराया गया है. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 को यहां मृत अवस्था में लाया गया.

सड़क हादसे में 5 की मौत: कोलेंग गांव में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. बड़ी संख्या में गांव वाले साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करने के लिए आते हैं. गांव वाले मिनी ट्रक और लोडिंग टेंपो में सवार होकर आते हैं. आज भी चांदामेटा के ग्रामीण मिनी ट्रक में सवार होकर बाजार के लिए निकले थे. हादसे के वक्त ट्रक में 40 से 45 लोग सवार थे. कोलेंग से पहले ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई.

गंभीर रूप से घायल लोगों को जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल भेजा गया है - चाणक्य नाग, थाना प्रभारी, दरभा

घायलों को डिमरापाल किया गया रेफर: हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ की टीम ने गांव वालों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया. घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर रुप से घायलों को डिमरापाल के लिए रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद से चांदामेटा में मातम का माहौल है. पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुआ.

कोरबा में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत, चार लोग घायल
बालोद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
बालोद में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

बस्तर: जगदलपुर के चांदामेटा में तेज रफ्तार मिनी मालवाहक पलट गया. इस सड़क हादसे में बाजार से लौट रहे 5 ग्रामीणों की मौत हो गई. हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज पहले कोलेंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, उसके बाद डिमरापाल अस्पताल जगदलपुर भेजा गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेश्वर नाग के अनुसार दरभा थाना क्षेत्र के चांदामेटा गांव के पास करीब 45 लोगों को ले जा रहा एक मिनी मालवाहक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर दिलीप कश्यप ने बताया कि उन्हें शाम करीब 4:30 बजे दुर्घटना की सूचना मिली. अब तक करीब 30 घायलों को भर्ती कराया गया है. 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 1 को यहां मृत अवस्था में लाया गया.

सड़क हादसे में 5 की मौत: कोलेंग गांव में शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. बड़ी संख्या में गांव वाले साप्ताहिक बाजार से खरीदारी करने के लिए आते हैं. गांव वाले मिनी ट्रक और लोडिंग टेंपो में सवार होकर आते हैं. आज भी चांदामेटा के ग्रामीण मिनी ट्रक में सवार होकर बाजार के लिए निकले थे. हादसे के वक्त ट्रक में 40 से 45 लोग सवार थे. कोलेंग से पहले ट्रक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई.

गंभीर रूप से घायल लोगों को जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल भेजा गया है - चाणक्य नाग, थाना प्रभारी, दरभा

घायलों को डिमरापाल किया गया रेफर: हादसे के वक्त वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ की टीम ने गांव वालों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया. घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी गंभीर रुप से घायलों को डिमरापाल के लिए रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद से चांदामेटा में मातम का माहौल है. पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर 1 से 2 बजे के बीच हुआ.

कोरबा में भीषण सड़क हादसा, एक शख्स की मौत, चार लोग घायल
बालोद में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल
बालोद में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
Last Updated : Dec 22, 2024, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.