बीजापुर: जिले में मद्देड के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या दूर करने के लिए एक युवक पानी को साइकिल पर रखकर गांव में पहुंचाता है. यह युवक एक रिक्शा में 200 लीटर पेयजल लेकर हर घर में पहुंचाता है. इस गांव में लोग नमकीन पानी से पीने से परेशान होते रहते हैं. इलाके में एक कुआं और एक हैंडपंप है, जहां का पानी मीठा रहता है.
युवक कुएं और हैंडपंप से पानी भर कर लोगों तक पहुंचता है. पहले यह युवक साइकिल के जरिए से हर घर से पानी का डब्बा लेकर जाता है और पानी लेकर आता था. जिसके बाद ग्रामीण इसके एवज में उसे रुपये देते हैं, जिससे उसका जीवनयापन हो सके.