ETV Bharat / state

नमकीन पानी से परेशान लोगों के घर तक साइकिल से पानी पहुंचाता है युवक - इस गांव का वॉटरमैन

मद्देड के ग्रामीणों पिछले कई साल से एक युवक साइकिल से पेयजल पहुंचाकर उनकी समस्या दूर करता है.

water man of village
गांव का वॉटरमैन
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 4:28 PM IST

बीजापुर: जिले में मद्देड के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या दूर करने के लिए एक युवक पानी को साइकिल पर रखकर गांव में पहुंचाता है. यह युवक एक रिक्शा में 200 लीटर पेयजल लेकर हर घर में पहुंचाता है. इस गांव में लोग नमकीन पानी से पीने से परेशान होते रहते हैं. इलाके में एक कुआं और एक हैंडपंप है, जहां का पानी मीठा रहता है.

ये इस गांव का वाटरमैन, ग्रामीणों को पिलाता है मीठा पानी

युवक कुएं और हैंडपंप से पानी भर कर लोगों तक पहुंचता है. पहले यह युवक साइकिल के जरिए से हर घर से पानी का डब्बा लेकर जाता है और पानी लेकर आता था. जिसके बाद ग्रामीण इसके एवज में उसे रुपये देते हैं, जिससे उसका जीवनयापन हो सके.

बीजापुर: जिले में मद्देड के ग्रामीणों की पेयजल की समस्या दूर करने के लिए एक युवक पानी को साइकिल पर रखकर गांव में पहुंचाता है. यह युवक एक रिक्शा में 200 लीटर पेयजल लेकर हर घर में पहुंचाता है. इस गांव में लोग नमकीन पानी से पीने से परेशान होते रहते हैं. इलाके में एक कुआं और एक हैंडपंप है, जहां का पानी मीठा रहता है.

ये इस गांव का वाटरमैन, ग्रामीणों को पिलाता है मीठा पानी

युवक कुएं और हैंडपंप से पानी भर कर लोगों तक पहुंचता है. पहले यह युवक साइकिल के जरिए से हर घर से पानी का डब्बा लेकर जाता है और पानी लेकर आता था. जिसके बाद ग्रामीण इसके एवज में उसे रुपये देते हैं, जिससे उसका जीवनयापन हो सके.

Last Updated : Feb 25, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.