बीजापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले गए. जिले के भैरमगढ़ विकासखंड में ग्रामीणों ने पंच, सरपंच और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया. वहीं बाकी के तीन विकासखंडों में पहले और दूसरे चरण में चुनाव संपन्न हो चुके हैं.
वहीं 675 प्रत्याशी निर्विरोध रूप से चुन लिए गए हैं. इस चुनाव में 60 ग्राम पंचायतों के 85 मतदान केंद्रों में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के कुल 150 पदों के लिए चुनाव होना है. मतदान सुबह 6 बजकर 45 मिनट से शुरू हुआ.
इस विकासखंड के 85 मतदान केंद्रों में से 27 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जिन्हें सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है. मतदान के लिए CRPF, CAF, DRG और जिला बल के चार हजार जवानों को तैनात किया गया था. वहीं मतदान की प्रक्रिया धीरे होने की वजह से मतदाता नाराज नजर आए.