बीजापुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बस्तर दौरे के तीसरे दिन नारायणपुर जिले के दौरे पर (third day of CM Bhupesh visit to Bastar ) हैं. अपने नारायणपुर दौरे में छोटे डोंगर, मर्दापाल और भानपुरी में लोगों से भेंट मुलाकात कर रहे हैं . लेकिन इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजापुर सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों ने मानदेय वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति आभार जताया.
क्या था सीएम भूपेश का संदेश : इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ''हमारा फोकस आमजन की आय बढ़ाना है. उन्हें बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा उपलब्ध कराना है.'' समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : जानिए सीएम भूपेश ने नक्सलियों को क्या दिया है ऑफर ?
पत्रकार के निधन पर शोक : इस दौरान मुख्यमंत्री ने जगदलपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर तिवारी के निधन पर शोक प्रकट किया और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि (CM Bhupesh condoles the death of journalist) दी. बता दे कि शंकर तिवारी लम्बे समय से बस्तर संभाग के पत्रकारिता में सक्रिय थे. जिनका रायपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था. मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता संघ की मांग पर बीजापुर जिले में आवश्यकता के अनुरूप नोटरी नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं.