बीजापुर : इंद्रावती नदी में लोगों से भरी एक नाव पलट गई. इस हादसे में 1 मासूम सहित 3 लोग नदी में बह गए, वहीं दो ग्रामीण लापता हैं. यह हादसा नेलेसनार थाना क्षेत्र इलाके में हुआ.ग्रामीण नेलसनार के शतवा घाट से तुमनार बाजार जा रहे थे.
लापता लोगों में टिंगरी वेकको जो पोनेडवाया का रहने वाला है और बेलनार निवासी गल्ले कोरसा शामिल हैं. हादसे के दौरान 1 साल का मासूम भी बह गया था, जिसे बचा लिया गया है.
पढ़ें :मुश्किल में सलवा जुडूम के शरणार्थी, प्रशासन से गुहार के बाद भी नहीं हटी शराब दुकान
बचाव कार्य जारी
जानकारी के मुताबिक छोटे सी नाव में 8 लोग सवार थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. बता दें कि पिछले साल भी नाव पलटने से 3 लोगों की जान चली गई थी. मौके पर तहसीलदार सहित आला अधिकारी रेस्क्यू कार्य में लगे हुए हैं.