बीजापुर : जिले की उसूल ब्लॉक के दुबई घोड़ा पोटा केबिन में चोरी के संदेह में 13 साल के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. छात्र के परिजनों ने अधीक्षक और अनुदेशक के खिलाफ आवापल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
चोरी के मामले को लेकर नवपदस्थ अधीक्षक सोडी दिमाग के साथ अनुदेशक संतोष यालम और कामेश यालम ने बच्चे को जमकर पीटा. जब इस मामले में जब परिजनों को सूचना मिली, तो वे पोटाकेबिन पहुंचे और छात्रों के साथ थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.