बीजीपुर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शुरू हो गए हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर में महिला सशक्तिकरण की तस्वीरें सामने आ रही हैं.
हाथों में कंगन और रायफल थामे ड्यूटी पर खड़ी ये महिलाएं महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण हैं. आज के दौर में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. फिर चाहे वो वोट देना हो या वोट देने आए मतदाताओं की सुरक्षा में तैनात होना. महिलाएं किसी भी काम में पुरुषों से पीछे नहीं हैं. साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना जरूरी योगदान भी दे रही हैं.
पहले चरण का मतदान आज
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट मतदान जारी है. बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के बीच चुनावी मुकाबला है. यहां से कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
यहां 7 बजे से 3 बजे होगा मतदान
- बीजापुर
- सुकमा
- दंतेवाड़ा
- नारायणपुर
यहां 7 बजे से 5 बजे तक मतदान
- कोंडागांव
- जगदलपुर
- बस्तर
- चित्रकोट
ये इलाके नक्सल प्रभावित हैं, इस लिहाज से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.