बीजापुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कोतवाली परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पुलिस परिवार में पदस्थ जांबाज महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर एसपी दिव्यांग पटेल और बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, नगर सैनिक की महिलाएं उपस्थित थी.
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि बीजापुर में महिलाओं के सम्मान में कोतवाली थाना में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों से भी परिचित कराया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस बल की महिलाएं अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सबसे कठिन परिस्थितियों में काम करती है. कई महिला पुलिस ने अपने कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता भी हासिल की है.
कार्यक्रम में मौजूद पुलिस बल में पदस्थ आरक्षक ने बताया कि 15 वर्षों से पुलिस विभाग में कार्य करते हुए पहली बार उन्हें महिला दिवस पर सम्मान प्राप्त हुआ है. कठिन परिस्थितियों में पुलिस बल की महिलाएं पुरुष बल के साथ कंधे से कंधे मिला कर कार्य कर रही हैं. एसपी ने सभी महिलाओं का सम्मान कर पीछे नहीं हटने की नसीहत दी है.