ETV Bharat / state

5 लाख के इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई गंभीर मामलों में थी तलाश - Bijapur news update

इनामी नक्सली गोपी मोडियम और उसकी पत्नी भारती कट्टम ने बीजापुर डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने आत्मसमर्पण किया है. नक्सल दंपति पर कई गंभीर घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.इस पर अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

Naxal couple surrendering before SP
एसपी के सामने आत्मसमर्पण करते नक्सली दंपत्ति
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 6:59 PM IST

बीजापुर: नक्सली प्लाटून नंबर 2 का सदस्य और 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली गोपी मोडियम ने पत्नी के साथ डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने सरेंडर किया है. सरकार ने गोपी की पत्नी भारती पर भी दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

Naxal couple surrendering before SP
एसपी के सामने आत्मसमर्पण करते नक्सली दंपत्ति

पुलिस ने बताया कि नक्सली प्लाटून नंबर 2 का सदस्य गोपी मोडियम उर्फ मंगल चेरकंटी का निवासी था. साल 2002 में पीएलजीए सदस्य के रूप में गणेश अन्ना ने उसे भर्ती किया था. साल 2010 में एसीएस के साथ-साथ गंगालूर एरिया जनता सरकार के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था.

इन घटनाओं में शामिल था गोपी

गोपी मोडियम पर दंतेवाड़ा के गीदम थाना में हुए हमले, ओडिशा के कोरापुट में हथियार की लूट, बीजापुर में सलवा जुड़ूम नेता बुधराम राणा की हत्या सहित जिले की कई बड़ी और गंभीर घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. सरेंडर नक्सली गोपी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 73 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

भारती पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित

गोपी की पत्नी भारती कट्टम नक्सली प्लाटून 2 की सदस्य थी. वह मूल रूप से सुकमा जिला के रायगुड़ा की निवासी है. इस पर भी दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

4 आपराधिक प्रकरण दर्ज

भारती पर भी सलवा जुड़ूम के नेताओं की हत्या, मुरकीनार कैम्प अटैक, किरंदुल के पापाचन में वाहनों में आगजनी करने जैसे कई गंभीर घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. भारती के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

सरेंडर करने पर दी गई प्रोत्साहन राशि

सरेंडर के बाद नक्सली दंपत्ति को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

बीजापुर: नक्सली प्लाटून नंबर 2 का सदस्य और 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली गोपी मोडियम ने पत्नी के साथ डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने सरेंडर किया है. सरकार ने गोपी की पत्नी भारती पर भी दो लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

Naxal couple surrendering before SP
एसपी के सामने आत्मसमर्पण करते नक्सली दंपत्ति

पुलिस ने बताया कि नक्सली प्लाटून नंबर 2 का सदस्य गोपी मोडियम उर्फ मंगल चेरकंटी का निवासी था. साल 2002 में पीएलजीए सदस्य के रूप में गणेश अन्ना ने उसे भर्ती किया था. साल 2010 में एसीएस के साथ-साथ गंगालूर एरिया जनता सरकार के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत था.

इन घटनाओं में शामिल था गोपी

गोपी मोडियम पर दंतेवाड़ा के गीदम थाना में हुए हमले, ओडिशा के कोरापुट में हथियार की लूट, बीजापुर में सलवा जुड़ूम नेता बुधराम राणा की हत्या सहित जिले की कई बड़ी और गंभीर घटनाओं में शामिल होने का आरोप है. सरेंडर नक्सली गोपी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 73 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

भारती पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित

गोपी की पत्नी भारती कट्टम नक्सली प्लाटून 2 की सदस्य थी. वह मूल रूप से सुकमा जिला के रायगुड़ा की निवासी है. इस पर भी दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.

4 आपराधिक प्रकरण दर्ज

भारती पर भी सलवा जुड़ूम के नेताओं की हत्या, मुरकीनार कैम्प अटैक, किरंदुल के पापाचन में वाहनों में आगजनी करने जैसे कई गंभीर घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. भारती के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.

सरेंडर करने पर दी गई प्रोत्साहन राशि

सरेंडर के बाद नक्सली दंपत्ति को दस-दस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.