बीजापुर: भैरमगढ़ में पांच से ज्यादा मांगों को लेकर हजारों ग्रामीणों ने एनएच-63 पर चक्काजाम कर दिया. इंद्रावती नदी में पुल निर्माण को रोकवाने, सड़क निर्माण कार्य बंद करने की मांग को लेकर भैरमगढ़ समेत कई गांव के आदिवासी ग्रामीण डटे रहे. ग्रामीणों ने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग की है. वहीं फर्जी गिरफ्तारी और एनकाउंटर के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
नेशनल हाइवे पर घंटो से चक्काजाम है.सुरक्षा को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.कई वाहन और राहगीर फंसे हुए हैं. जगदलपुर जाने वाले और जगदलपुर से बीजापुर आने वाले राहगीर जाम में फंसे हुए हैं.
पढ़ें-जल-जंगल-जमीन की लड़ाई: पारंपरिक हथियारों के साथ आंदोलन करने निकले हजारों आदिवासी
विधायक विक्रम मंडावी ने फोन पर ग्रामीणों से बातचीत की,उनके आश्वासन पर भी ग्रामीण नहीं माने. नदी के दूसरी तरफ पर बसे बैल, ताकिलोड़, बोड़गा, पल्ली, समेत 6 से ज्यादा गांव के ग्रामीण भैरमगढ़ पहुंचे और पुल निर्माण पर विरोध जताया.
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
नारायणपुर जिले के भी कुछ आदिवासी ग्रामीण विरोध प्रदर्शन करने के लिए पारंपरिक हथियारों से लैस होकर राशन और बर्तन लेकर पहुंचे हैं. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और राजस्व अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.