बीजापुर: जिले के निजी स्कूलों की बसों का फिटनेस चेक किया गया. कोर्ट की ओर से जारी 16 बिंदुओं पर यातायात विभाग ने जांच प्रक्रिया पूरी की.
सांस्कृतिक भवन के मैदान में यातायात विभाग ने बसों के कागजात की जांच की. इस दौरान बस के बाहर बॉडी में स्कूल बस, स्कूल संचालक का मोबाइल नंबर और स्कूल का नाम लिखने के निर्देश दिए गए. इसे लेकर यातायात प्रभारी ने एक हफ्ते के अंदर पूरे कागजात के साथ 16 बिंदुओं को पूरा करने के निर्देश दिए गए. इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने वाहन संचालकों को चेतावनी दी है कि, अगर एक हफ्ते में निर्देश का पालन नहीं किया गया तो, दोषी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़े:Exclusive: पेड़ों की कटाई में दो गांवों की लड़ाई, किसकी बातों में सच्चाई
एक हफ्ते में कागजात पूरा करने के निर्देश
ऐसा न करने पर यातायात विभाग ने कार्रवाई की बात कही है. प्रभारी ने वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण और ब्लड प्रेशर जांच करवाया. साथ ही वाहन के मैकेनिकल फिटनेस समेत 15 बिंदुओं पर जांच की गई.