ETV Bharat / state

पुलिस ने दिखाई सख्ती, बेवजह घूमने वालों पर हुई कार्रवाई - 13 लोगों के चालान काटे

लॉकडाउन में भोपालपट्नम पुलिस नियमों का कड़ाई से पालन कराती नजर आ रही है. पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की है.

Action on violation of rules
नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 12:57 PM IST

बीजापुर: कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन को लेकर भोपालपट्नम पुलिस सतर्क नजर आ रही है. पुलिस ने 13 लोगों के चालान काटे और एक दुकानदार पर कार्रवाई की है. कलेक्टर रितेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के निर्देश पर एसडीओपी अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा और तहसीलदार शिवनाथ बघेल सड़क पर लोगों को समझाई देते नजर आए.

Action on violation of rules
नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

इस दौरान बिना मास्क लगाए, एक बाइक पर तीन सवारी और बेफिजूल घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई है. कई लोगों को उठक-बैठक करा कर कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतने की सलाह दी गई है.

पुलिस की कार्रवाई

इस दौरान वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि कोविड-19 को गम्भीरता से लेते हुए शासन के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. दुकानदारों से भी आग्रह किया कि अपनी दुकान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलें और अपनी दुकानों में भीड़ न जमा होने दें. साथ ही और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

नियमों का पालन करने के निर्देश

इसके साथ ही पुलिस ने निर्देश दिया कि, लोग बना मास्क लगाकर दुकान में न बैठें और दुकानों में सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए पानी की व्यवस्था भी रखें. पुलिस ने चेतावनी दी है कि, अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

भोपालपट्नम में श्री राम होलसेल दुकान पर आदेश की अवहेलना करने के तहत कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद थे. नगर पंचायत ने माइक लगाकर गांव में मुनादी की.

बीजापुर: कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन को लेकर भोपालपट्नम पुलिस सतर्क नजर आ रही है. पुलिस ने 13 लोगों के चालान काटे और एक दुकानदार पर कार्रवाई की है. कलेक्टर रितेश अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के निर्देश पर एसडीओपी अभिषेक सिंह, थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा और तहसीलदार शिवनाथ बघेल सड़क पर लोगों को समझाई देते नजर आए.

Action on violation of rules
नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई

इस दौरान बिना मास्क लगाए, एक बाइक पर तीन सवारी और बेफिजूल घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई है. कई लोगों को उठक-बैठक करा कर कोरोना संक्रमण को लेकर लापरवाही न बरतने की सलाह दी गई है.

पुलिस की कार्रवाई

इस दौरान वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि कोविड-19 को गम्भीरता से लेते हुए शासन के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई की जा रही है. दुकानदारों से भी आग्रह किया कि अपनी दुकान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलें और अपनी दुकानों में भीड़ न जमा होने दें. साथ ही और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

नियमों का पालन करने के निर्देश

इसके साथ ही पुलिस ने निर्देश दिया कि, लोग बना मास्क लगाकर दुकान में न बैठें और दुकानों में सैनिटाइजर और हाथ धोने के लिए पानी की व्यवस्था भी रखें. पुलिस ने चेतावनी दी है कि, अगर नियमों का उल्लंघन किया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई

भोपालपट्नम में श्री राम होलसेल दुकान पर आदेश की अवहेलना करने के तहत कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान नगर पंचायत के कर्मचारी भी मौजूद थे. नगर पंचायत ने माइक लगाकर गांव में मुनादी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.