बीजापुर: नेलसनार हेमलापारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8 वीं वाहिनी की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. एरिया डॉमिनशन के दौरान इन्द्रवती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास आईईडी ब्लास्ट हो गया. इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल जवान को स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जवान को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेजा गया है.
यह भी पढ़ें: बीजापुर के धर्मारम पुलिस कैंप पर नक्सली हमला, सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग से भागे नक्सली
कैसे घायल हुआ जवान: नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाया था. आईईडी ब्लास्ट होने से आरक्षक रामनाथ मौर्य के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है.
सर्चिंग अभियान तेज: इस इलाके में कुछ दिन बाद प्रदेश के मुखिया का दौरा है. इस दौरे को लेकर पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज किया है. वहीं नक्सली भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. वर्तमान में प्रभारी मंत्री भी बीजापुर के दौरे पर हैं. पुलिस की मुस्तैदी से कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.