बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस की टीम ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान की है. नक्सली के पास से पुलिस ने हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है.
बासागुड़ा थाना से जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 168 ‘‘जी’’ कंपनी की संयुक्त टीम, नक्सल विरोधी अभियान के लिए कोरसागुड़ा-आऊटपल्ली की ओर निकली थी. इसी बीच आऊटपल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया.
पुलिस नक्सली मुठभेड़, 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर
नक्सली पर था एक लाख का इनाम
मारे गए नक्सली की पहचान विकेश हेमला के रूप में हुई है. जो बीजापुर के एरिया जनताना सरकार के अध्यक्ष के रूप में काम किया करता था. मारे गए नक्सली पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित है. पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 2-3 अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है.
बीजापुर: इंड्रीपाल जंगल में नक्सली कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद
बासागुड़ा थाने में है अपराध दर्ज
मारे गए नक्सली के खिलाफ बासागुड़ा थाना में दो अपराध दर्ज है. एक मामले में नक्सली 29 मार्च 2019 के आउटपल्ली के जंगलों में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल था. दूसरा 16 सितंबर 2019 को तर्रेम-कुरसमपारा के ग्रामीण की हत्या में शामिल था. मारे गए नक्सली के खिलाफ थाने में 2 स्थाई वारंट भी लंबित है.
हथियार और अन्य सामान बरामद
पुलिस की टीम ने मौके से 1 एसबीएमएल बंदूक, डेटोनेटर, आईईडी (IED), बिजली का तार, साहित्य, पिटठू और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है.