बीजापुर: नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 1 लाख 10 हजार रुपए के इनामी नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को गंगालूर और उसूर थाना क्षेत्र में डीआरजी और जिला पुलिस के जवान सर्चिंग पर निकले हुए थे. इस दौरान पुलिस ने दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
1 लाख 10 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार
बुरजी-गायतापारा से गंगालूर पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपए के इनामी नक्सली लच्छू पुनेम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनताना सरकार के अध्यक्ष के पद पर कार्य करता था. गिरफ्तार नक्सली पुनेम हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण और बम विस्फोट के सात मामले इसके ऊपर दर्ज हैं. इसके अलावा 3 स्थाई वारंट भी लंबित है.मार्च 2019 से लेकर अप्रेल 2021 तक कुल सात घटनाओ को अंजाम देने में शामिल रहा
बस्तर में कोरोना से 7 नक्सलियों की मौत, नक्सलियों के पर्चे से हुआ खुलासा, पुलिस पुष्टि बाकी
IED विस्फोट, सड़क मार्ग अवरुद्ध करने वाला नक्सली गिरफ्तार
वहीं दूसरी सफलता उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत CRPF 196 और 229 बटालियन के जवानों ने इत्तगुड़ा के जंगलों में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सद्दू ताती को आवापल्ली इलाके के शेर गुड्डी के जंगलों में चारों ओर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली ताती मार्ग पर सड़क मार्ग अवरुद्ध, बैनर-पोस्टर लगाना, IED विस्फोट जैसी घटनाओं में शामिल था.इसके अलावा आवापल्ली थाना में 2 स्थाई वारंटी लंबित हैं. पुलिस ने दोनों नक्सली को गिरफ्तार करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.