ETV Bharat / state

बीजापुर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, जनताना सरकार अध्यक्ष जग्गू हेमला गिरफ्तार - Police Station Mirtur

बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जनताना सरकार के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जग्गू हेमला के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, आगजनी, लूट, डकैती, बल्वा की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई मामले पंजीबद्ध हैं. उसके खिलाफ थाना मिरतुर कुल 54 स्थाई वारंट भी लंबित था.

बीजापुर में जनताना सरकार अध्यक्ष जग्गू हेमला गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 6:10 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 6:58 PM IST

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. लगतार सर्चिंग के चलते पुलिस की सूचना तंत्र मजबूत होता जा रहा है. जिसके चलते नक्सलियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिलते जा जा रही है. इस कड़ी में शनिवार को एक अहम सफलता हाथ लगी है.

जनताना सरकार अध्यक्ष जग्गू हेमला गिरफ्तार

थाना भैरमगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में थाना भैरमगढ़ का बल तड़केल, पिनकोण्डा, तोयनार की ओर निकली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तोयनार से नक्सली जग्गू हेमला को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनताना सरकार का अध्यक्ष है.

गिरफ्तार नक्सली जग्गू हेमला पर कई गंभीर मामले दर्ज

  • थाना मिरतुर में 4 दिसम्बर 2002 को तालनार स्थित पंचायत भवन में तोड़फोड़ कर क्षति पहुचाने की घटना में शामिल.
  • 15 मार्च2003 को पाटलीगुड़ा नदी किनारे पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल.
  • 1 दिसम्बर 2003 को बेचापाल मतदान केंद्र से वोटिंग मशीन और कागजात की लूट में शामिल.
  • 29जून 2006 को ग्रामीण पोयामी जयराम साकिन केतुलनार की गुप्ती से मारकर हत्या और 42400 नगद राशि की लूट में शामिल.
  • 27 मार्च 2007 को राहत शिवर सलवा जुडुम कैम्प में निवासरत मुन्ना कुजाम की चेरली में धारदार हथियार से हत्या.
  • 23 जुलाई 2007 को फुलादी के ग्रामीण हेमला आयतु की टंगिया से मारकर हत्या मे शामिल.
  • 7 दिसम्बर 2007 को नयापारा केतुलनार निवासी हेमला मंगु के घर से मुर्गा, मवेशी चोरी जैसी कई घटनाओं में शामिल रहा.

बीजापुर: नक्सली साजिश नाकाम, 2.5 किलो का IED डिफ्यूज किया

जग्गू पर 54 स्थाई वारंट लंबित

जग्गू हेमला के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, आगजनी, लूट, डकैती, बल्वा की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई मामले पंजीबद्ध हैं. उसके खिलाफ थाना मिरतुर कुल 54 स्थाई वारंट भी लंबित था. पुलिस ने जग्गू हेमला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां उसे जेल भेज दिया गया है.

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. लगतार सर्चिंग के चलते पुलिस की सूचना तंत्र मजबूत होता जा रहा है. जिसके चलते नक्सलियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिलते जा जा रही है. इस कड़ी में शनिवार को एक अहम सफलता हाथ लगी है.

जनताना सरकार अध्यक्ष जग्गू हेमला गिरफ्तार

थाना भैरमगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में थाना भैरमगढ़ का बल तड़केल, पिनकोण्डा, तोयनार की ओर निकली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तोयनार से नक्सली जग्गू हेमला को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनताना सरकार का अध्यक्ष है.

गिरफ्तार नक्सली जग्गू हेमला पर कई गंभीर मामले दर्ज

  • थाना मिरतुर में 4 दिसम्बर 2002 को तालनार स्थित पंचायत भवन में तोड़फोड़ कर क्षति पहुचाने की घटना में शामिल.
  • 15 मार्च2003 को पाटलीगुड़ा नदी किनारे पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल.
  • 1 दिसम्बर 2003 को बेचापाल मतदान केंद्र से वोटिंग मशीन और कागजात की लूट में शामिल.
  • 29जून 2006 को ग्रामीण पोयामी जयराम साकिन केतुलनार की गुप्ती से मारकर हत्या और 42400 नगद राशि की लूट में शामिल.
  • 27 मार्च 2007 को राहत शिवर सलवा जुडुम कैम्प में निवासरत मुन्ना कुजाम की चेरली में धारदार हथियार से हत्या.
  • 23 जुलाई 2007 को फुलादी के ग्रामीण हेमला आयतु की टंगिया से मारकर हत्या मे शामिल.
  • 7 दिसम्बर 2007 को नयापारा केतुलनार निवासी हेमला मंगु के घर से मुर्गा, मवेशी चोरी जैसी कई घटनाओं में शामिल रहा.

बीजापुर: नक्सली साजिश नाकाम, 2.5 किलो का IED डिफ्यूज किया

जग्गू पर 54 स्थाई वारंट लंबित

जग्गू हेमला के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, आगजनी, लूट, डकैती, बल्वा की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं में कई मामले पंजीबद्ध हैं. उसके खिलाफ थाना मिरतुर कुल 54 स्थाई वारंट भी लंबित था. पुलिस ने जग्गू हेमला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां उसे जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.