ETV Bharat / state

बीजापरः पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया - Maoist Campaign

जिले में चलाए जा रहे माओवादी अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली मड़कम बामन-ग्राम इत्तागुड़ा का रहवासी है.

Caught maoist
पकड़ा गया नक्सली
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 9:11 PM IST

बीजापरः जिले में चलाए जा रहे नक्सली अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.थाना उसूर से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली मड़कम बामन-ग्राम इत्तागुड़ा का रहवासी है.

मारपीट करने जा रहा था नक्सली

पकड़ा गया नक्सली 13 सितम्बर 2020 को अन्य नक्सलियों के साथ गलगम निवासी कट्टम रामैया से मारपीट करने गया था.साथ ही जान से मारने की धमकी देने और घर से मवेशी,अनाज,बर्तन और नकदी रकम लूट कर ले जाने की घटना में शामिल था.नक्सली के कई संगीन घटनाओं में शामिल रहने की बात की जा रही है.पकड़े गए माओवादी को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया.

अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो रहे नक्सली

पुलिस लगातार नक्सली अभियान चला रही है.नक्सली अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो रहे हैं.पुलिस सर्चिंग में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. वहीं इलाके में नक्सली दहशत से ग्रामीणों को निजात मिल रहा है.पुलिस नए वर्ष में पूरे जिले के नक्सल से प्रभावित इलाके में नजर बनाई हुई है और अपनी सूचना तंत्र मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

बीजापरः जिले में चलाए जा रहे नक्सली अभियान के तहत एक नक्सली को गिरफ्तार किया है.थाना उसूर से जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 229 की संयुक्त टीम अभियान पर निकली थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली मड़कम बामन-ग्राम इत्तागुड़ा का रहवासी है.

मारपीट करने जा रहा था नक्सली

पकड़ा गया नक्सली 13 सितम्बर 2020 को अन्य नक्सलियों के साथ गलगम निवासी कट्टम रामैया से मारपीट करने गया था.साथ ही जान से मारने की धमकी देने और घर से मवेशी,अनाज,बर्तन और नकदी रकम लूट कर ले जाने की घटना में शामिल था.नक्सली के कई संगीन घटनाओं में शामिल रहने की बात की जा रही है.पकड़े गए माओवादी को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया.

अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो रहे नक्सली

पुलिस लगातार नक्सली अभियान चला रही है.नक्सली अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हो रहे हैं.पुलिस सर्चिंग में पुलिस को सफलता भी मिल रही है. वहीं इलाके में नक्सली दहशत से ग्रामीणों को निजात मिल रहा है.पुलिस नए वर्ष में पूरे जिले के नक्सल से प्रभावित इलाके में नजर बनाई हुई है और अपनी सूचना तंत्र मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.