ETV Bharat / state

बीजापुर : वाहन में आगजनी करने वाले 6 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में वाहन में आगजनी करने वाले नक्सली और उनके सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

naxalites arrested for arson in market vehicle in bijapur
6 नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 8:45 PM IST

Updated : Jul 19, 2020, 10:17 PM IST

बीजापुर : वाहन में आगजनी करने वाले नक्सली और उनके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीजापुर के साप्ताहिक बाजार बेदरे जा रही बाजार वाहन को बंदेपारा-छोटे करकेली के पास नक्सलियों ने रोककर गाड़ी से व्यापारियों को उतारा और उसमें लकड़ी डालकर आग लगा दी. घटना 3 जुलाई की है, इस मामले में थाना बेदरे में अपराध दर्ज कराया गया था.

बीजापुर में 6 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी कुटरू और थाना प्रभारी बेदरे ने मामले में फरार नक्सलियों की पतासाजी शुरू की.

आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर लगाकर लगातार प्रयास किए गया. विवेचना के दौरान घटना में शामिल नक्सली और उनके सहयोगियों का पता चलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसएस ठाकुर के साथ डीआरजी और थाना कुटरू का संयुक्त बल बंदेपारा की ओर अरोपियों की तलाश में रवाना हुआ. अभियान के दौरान रविवार को अम्बेली और बंदेपारा में रेड मारकर घटना में शामिल नक्सली और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-दंतेवाड़ा: 'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए नक्सली, ग्रामीणों को बेहरहमी से पीटा

पकड़े गए नक्सलियों के नाम-

  • सुखराम पोडियामी, मिलिशिया कमाण्डर
  • शामलाल वाचम,मिलिशिया कमाण्डर
  • बलराम कवासी, मिलिशिया सदस्य
  • माड़वी लखमू, मिलिशिया सदस्य
  • दुर्गी गोटा, रेंज कमेटी सदस्य
  • मंगली गोटा, रेंज कमेटी सदस्य

पकड़े गए नक्सली और उनके सहयोगियों से कड़ी पूछताछ की गई. उन्होंने घटना में शामिल 25 और नक्सलियों के नाम बताए हैं. जिनकी तलाश में पुलिस लग गई है. बीजापुर में लगातार पुलिस गश्त तेज है और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं जिसकी वजह से लगातार नक्सलियों और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई है.

बीजापुर : वाहन में आगजनी करने वाले नक्सली और उनके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीजापुर के साप्ताहिक बाजार बेदरे जा रही बाजार वाहन को बंदेपारा-छोटे करकेली के पास नक्सलियों ने रोककर गाड़ी से व्यापारियों को उतारा और उसमें लकड़ी डालकर आग लगा दी. घटना 3 जुलाई की है, इस मामले में थाना बेदरे में अपराध दर्ज कराया गया था.

बीजापुर में 6 नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया. बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी कुटरू और थाना प्रभारी बेदरे ने मामले में फरार नक्सलियों की पतासाजी शुरू की.

आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर लगाकर लगातार प्रयास किए गया. विवेचना के दौरान घटना में शामिल नक्सली और उनके सहयोगियों का पता चलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसएस ठाकुर के साथ डीआरजी और थाना कुटरू का संयुक्त बल बंदेपारा की ओर अरोपियों की तलाश में रवाना हुआ. अभियान के दौरान रविवार को अम्बेली और बंदेपारा में रेड मारकर घटना में शामिल नक्सली और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-दंतेवाड़ा: 'लोन वर्राटू अभियान' से बौखलाए नक्सली, ग्रामीणों को बेहरहमी से पीटा

पकड़े गए नक्सलियों के नाम-

  • सुखराम पोडियामी, मिलिशिया कमाण्डर
  • शामलाल वाचम,मिलिशिया कमाण्डर
  • बलराम कवासी, मिलिशिया सदस्य
  • माड़वी लखमू, मिलिशिया सदस्य
  • दुर्गी गोटा, रेंज कमेटी सदस्य
  • मंगली गोटा, रेंज कमेटी सदस्य

पकड़े गए नक्सली और उनके सहयोगियों से कड़ी पूछताछ की गई. उन्होंने घटना में शामिल 25 और नक्सलियों के नाम बताए हैं. जिनकी तलाश में पुलिस लग गई है. बीजापुर में लगातार पुलिस गश्त तेज है और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं जिसकी वजह से लगातार नक्सलियों और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी हुई है.

Last Updated : Jul 19, 2020, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.