बीजापुर: माओवादियों की दहशत की वजह से लोग जिला मुख्यालय की सरहद की घाटी पर साल भर बहने वाले झरने के आस-पास पिकनिक बनाने नहीं जा रहे हैं.
करीब एक दशक पहले तक हर मौसम में यहां लोगों की चहल पहल रहती थी. गर्मी में युवक यहां के झरनों में लुफ्त उठाने आया करते थे. पहाड़ी और घने जंगल के बीच यह पिकनिक स्पॉट बहुत ही मनोरम है, लेकिन 'लाल आतंक' की वजह से अब यह मरोरम जगह बिल्कुल सूनी पड़ी है.
पढ़ें - बीजापुर : 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8 लाख का इनामी भी शामिल
सैलानियों को लगता है डर
यह पिकनिक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग बीजापुर से 5 से 6 की दूरी पर शिव मंदिर के पास मौजूद है. इस मार्ग में माओवादी कई बार घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसकी वजह से पिकनिक स्पॉट में आने वाले सैलानियों को जान का डर हमेशा बना रहता है.