ETV Bharat / state

बीजापुर: पर्यटन पर 'लाल आतंक' की मार, पिकनिक स्पॉट कर रहा सैलानियों का इंतजार - माओवादियों की दहशत

जिले की सरहद की घाटियों पर बना यह पिकनिक स्पॉट 'लाल आतंक' के डर की वजह से सुना पड़ गया है.

पिकनिक स्पॉट
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 4:58 PM IST

बीजापुर: माओवादियों की दहशत की वजह से लोग जिला मुख्यालय की सरहद की घाटी पर साल भर बहने वाले झरने के आस-पास पिकनिक बनाने नहीं जा रहे हैं.

पिकनिक स्पॉट कर रहा सैलानियों का इंतजार

करीब एक दशक पहले तक हर मौसम में यहां लोगों की चहल पहल रहती थी. गर्मी में युवक यहां के झरनों में लुफ्त उठाने आया करते थे. पहाड़ी और घने जंगल के बीच यह पिकनिक स्पॉट बहुत ही मनोरम है, लेकिन 'लाल आतंक' की वजह से अब यह मरोरम जगह बिल्कुल सूनी पड़ी है.

पढ़ें - बीजापुर : 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8 लाख का इनामी भी शामिल

सैलानियों को लगता है डर
यह पिकनिक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग बीजापुर से 5 से 6 की दूरी पर शिव मंदिर के पास मौजूद है. इस मार्ग में माओवादी कई बार घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसकी वजह से पिकनिक स्पॉट में आने वाले सैलानियों को जान का डर हमेशा बना रहता है.

बीजापुर: माओवादियों की दहशत की वजह से लोग जिला मुख्यालय की सरहद की घाटी पर साल भर बहने वाले झरने के आस-पास पिकनिक बनाने नहीं जा रहे हैं.

पिकनिक स्पॉट कर रहा सैलानियों का इंतजार

करीब एक दशक पहले तक हर मौसम में यहां लोगों की चहल पहल रहती थी. गर्मी में युवक यहां के झरनों में लुफ्त उठाने आया करते थे. पहाड़ी और घने जंगल के बीच यह पिकनिक स्पॉट बहुत ही मनोरम है, लेकिन 'लाल आतंक' की वजह से अब यह मरोरम जगह बिल्कुल सूनी पड़ी है.

पढ़ें - बीजापुर : 6 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 8 लाख का इनामी भी शामिल

सैलानियों को लगता है डर
यह पिकनिक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग बीजापुर से 5 से 6 की दूरी पर शिव मंदिर के पास मौजूद है. इस मार्ग में माओवादी कई बार घटना को अंजाम दे चुके हैं. इसकी वजह से पिकनिक स्पॉट में आने वाले सैलानियों को जान का डर हमेशा बना रहता है.

Intro:बीजापुर- जिला मुख्यालय की सरहद पर घाटी में साल भर बहने वाले झरने के आसपास अब पिकनिक मनाने नही जा रहे है ।माओवादी दहशत के चलते यंहा पिकनिक मनाने नही जा रहे है।


Body:करीब एक दशक पहले तक हर मौषम में यंहा लोगो की चहल पहल रहती थी । गर्मी में युवक यंहा स्नान करने जाया करते थे ।पहाड़ी और घने जंगल के बीच यह पिकनिक स्पॉट बहुत ही मनोरम है लेकिन लाल आतंक के चलते अब ये सुना हो गया है।


Conclusion:राष्ट्रीयराज मार्ग बीजापुर से 5 से 6 किमी में शिव मंदिर के पास का यह स्पॉट अब सुना बना हुआ है।इस मार्ग में माओवादी कई घटना को अंजाम दे चुके है जिसके चलते पिकनिक स्पॉट में जान भय सा बना रहता है।

बाईट रमेश कुमार...युवक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.