बीजापुर: नक्सलियों ने 28 जुलाई (मंगलवार) से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का एलान किया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट पर है. आज नक्सलियों के शहीद सप्ताह का दूसरा दिन है. आज पुलिस ने बीजापुर में नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया.
आज से नक्सलियों का शहीद सप्ताह शुरू, हाई अलर्ट पर राजनांदगांव पुलिस
जिला बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत थाना मद्देड़ का बल पामगल, कोत्तापल्ली, मिनकापल्ली की ओर निकला था. अभियान के दौरान ग्राम मिनकापल्ली में पुलिस पार्टी ने नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त किया. नक्सली शहीद सप्ताह के दूसरे दिन भी बीजापुर जिले में आवागमन रोज की तरह दिखाई दे रहा है और अब तक कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली है. वहीं पुलिस भी लगातार सर्चिंग कर रही है. जिसके चलते नक्सली अपने काले मंसूबों में कामयाब होते नजर नहीं आ रहे हैं.
नक्सलियों के बैनर दिखने के बाद, इलाके में बढ़ी पुलिस की पेट्रोलिंग
सुकमा में पहले दिन नक्सलियों ने मचाया था उत्पात
नक्सलियों ने शहीद सप्ताह शुरू होने के पहले दिन ही सुकमा में उत्पात मचाया. नक्सलियों ने कई मार्गों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. साथ ही सड़कों पर नारे लिखने के साथ ही पेड़ों पर पर्चा भी चिपकाया है. गुरुवार और शुक्रवार को नक्सलियों ने दोरनापाल से जगरगुंडा तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर तिमेलवाड़ा और चिंतागुफा गांव के बीच पुल निर्माण के लिए बनाई गई कच्ची डायवर्जन सड़क को पांच जगहों से काट दिया है. नक्सलियों ने पक्की सड़क पर राज्य और केंद्र सरकार विरोधी नारे लिखे और पेड़ों पर पर्चा भी चस्पा किया है. तेलंगाना के फायदागुड़म से किस्टाराम और गोलापल्ली को जोड़ने वाली सड़कों को भी कई जगह नक्सलियों ने क्षतिग्रस्त किया.